अब्दुल समद बने उपकप्तान, उमरान मलिक-शाहरुख खान भी टीम में शामिल, अर्शदीप-शुभमन गिल का कटा पत्ता
भारत में जल्द ही ही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) का आयोजन होने वाला है. सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) के आगामी सीजन के लिए पंजाब, कश्मीर, तमिलनाडु और बंगाल ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है.
पंजाब की 15 सदस्यीय टीम में मयंक मारकंडे और अभिषेक शर्मा को जगह दी गयी है. शुभमन गिल और अर्शदीप सिंह को टीम में नहीं शामिल किया गया है. क्योंकि ये दोनों खिलाड़ी इंडियन टीम की तरफ से खेलने में बिजी रहेंगे. पंजाब को आगामी सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में ग्रुप बी में रखा गया है. पंजाब की टीम को अपना पहला मैच 11 अक्टूबर को जयपुर में हैदराबाद के खिलाफ खेलना है.
सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए पंजाब की टीम इस प्रकार है-
अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह, अनमोलप्रीत सिंह, गुरकीरत सिंह मान, मनप्रीत सिंह, निहाल वाढेरा, रमनदीप सिंह, हरप्रीत सिंह बरार, मयंक मारकंडे, सिद्धार्थ कौल, बलतेज सिंह, अश्विनी, अनमोल मल्होत्रा, सनवीर सिंह और पुखराज मान.
वहीं तमिलनाडु टीम का कप्तान बाबा अपराजित को बनाया गया है. वहीं वॉशिंगटन सुंदर को उप कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया है. टूर्नामेंट में तमिलनाडु को एलीट ग्रुप ई में रखा गया है. तमिलनाडु की टीम अपना पहला मैच लखनऊ में छत्तीसगढ़ के खिलाफ खेलेगी.
सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए तमिलनाडु की टीम इस प्रकार है-
बाबा अपराजित (कप्तान), वाशिंगटन सुंदर (उप कप्तान), बी साई सुदर्शन, टी नटराजन, एम शाहरुख खान, आर साई किशोर, आर संजय यादव, संदीप वारियर, एम सिद्धार्थ, वरुण चक्रवर्ती, जे सुरेश कुमार, सी हरि निशांत, आर सिलंबरासन, एम अश्विन और जी अजितेश.
जम्मू और कश्मीर क्रिकेट संघ (जेकेसीए) ने आगामी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय टीम का चयन किया है. आपको बता दें टूर्नामेंट 11 अक्टूबर से शुरू हो रही है. केएसडब्ल्यू के सूत्रों के अनुसार, टीम का नेतृत्व फिर से शुभम पुंडीर करेंगे.
टीम पिछले साल उनके नेतृत्व में निराशाजनक प्रदर्शन कर रही थी. अब्दुल समद उपकप्तान बनए गये हैं. टीम से उमरान को भी नेशनल टीम से फ्री होने के बाद जोड़ा जायेगा.