अफगानिस्तान से हार के बाद बड़े एक्शन के मूड में PCB, खतरे में बाबर आज़म की कप्तानी
ODI World Cup 2023. वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की स्थिति नाजुक है. उसे लगातार अपने तीन मुकाबलों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है. यही नहीं टूर्नामेंट में कप्तान बाबर आजम भी अपने छवि के मुताबिक कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं. फैंस एवं पूर्व क्रिकेटर लगातार उनपर सवाल उठा रहे हैं. इस बीच एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है. बताया जा रहा है कि बाबर आजम की कप्तानी खतरे में है. वर्ल्ड कप की समाप्ति के बाद पीसीबी उनकी कप्तानी पर बड़ा फैसला ले सकती है.
पीटीआई से बात करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सूत्र ने बताया कि वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान की टीम अब कोई चमत्कार करती है और आगे के अपने सभी मुकाबले जीतते हुए सेमीफाइनल में जगह पक्की करती है तो ही बाबर आजम के कप्तानी के बचने की संभावना है. इसके बावजूद ऐसा लग रहा है कि उन्हें अब केवल टेस्ट की कप्तानी ही सौंपी जाएगी. उनके हाथ से वनडे और टी20 की कप्तानी जा सकती है.