CRICKET

अजीत अगरकर की दादागिरी, सेलेक्टर बनते ही 7 खिलाड़ियों कर दी छुट्टी, सूर्या को सौंपी टीम इंडिया की जिम्मेदारी

West Indies vs India: BCCI के नये सेलेक्टर अजीत अगरकर, पूरा नाम अजीत भालचंद्र अगरकर है. अजीत अगरकर अब टीम इंडिया के नवन‍ियुक्त चीफ सेलेक्टर हैं. अजीत अगरकर वनडे फॉर्मेट के स्पेशल‍िस्ट प्लेयर रह चुके हैं. अगरकर 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम में भी शामिल थे. वहीं टेस्ट क्रिकेट में भी अजीत ने कई यादगार प्रदर्शन किए हैं.

अगरकर टीम इंडिया के नये सेलेक्टर के तौर पर अपना कार्यभार संभाल चुके हैं. बतौर भारतीय बल्लेबाज वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 50 रन जड़ने का रिकॉर्ड अगरकर के नाम आज भी दर्ज है. अजीत अगरकर की निगरानी में हाल ही में टीम इंडिया का चयन किया गया. टीम इंडिया में विंडीज दौरे के लिए कई बदलाव किये गये.

वेस्टइंडीज सीरीज के लिए टीम इंडिया में हुए 7 बदलाव

टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी बार टी20 सीरीज खेली थी जिसमें कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया था. हालांकि अब वेस्टइंडीज के खिलाफ अजीत अगरकर की निगरानी में टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में 7 बदलाव किए गए हैं. आपको बता दें कि, न्यूजीलैंड के खिलाफ दीपक हूडा, वाशिंगटन सुंदर, राहुल त्रिपाठी, ऋतुराज गायकवाड़, जितेश शर्मा, पृथ्वी शॉ और शिवम मावी जैसे युवा और घरेलू क्रिकेट के बेहतरीन खिलाड़ियों को मौका दिया गया था.

वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ इन सभी खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है. शिवम मावी और गायकवाड़ का प्रदर्शन घरेलू क्रिकट में बेहद ही शानदार रहा है. जबकि इन 7 खिलाड़ियों की जगह टीम में यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई और आवेश खान को मौका दिया गया है. वहीं टी 20 की कमान हार्दिक पांड्या को जबकि उपकप्तानी सूर्या को सौंपी गयी है.

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

भारत की टी20 टीम: हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्य कुमार यादव (उपकप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, अवेश खान और मुकेश कुमार।

भारत और विंडीज टी20 सीरीज का कार्यक्रम

पहला टी20 मैच: 3 अगस्त, त्रिनिदाद
दूसरा टी20 मैच: 6 अगस्त, गुयाना
तीसरा टी20 मैच: 8 अगस्त, गुयाना
चौथा टी20 मैच: 12 अगस्त, लॉडरहिल, फ्लोरिडा
पांचवा टी20 मैच: 13 अगस्त, लॉडरहिल, फ्लोरिडा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *