अक्षर पटेल बने सिक्सर किंग, तोड़ा युसूफ पठान का 11 साल पुराना रिकॉर्ड, धोनी का 17 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त
अक्षर पटेल ने विंडीज के विरुद्ध 35 गेंदों पर 64 रन बनाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई. टीम इंडिया की जीत में अक्षर पटेल ने गेंद और बल्ले से जमकर धाक मचाई. अक्षर पटेल ने विंडीज पारी के दौरान 4.44 की औसत से 9 ओवर में 40 रन देकर एक विकेट लिया.
टीम इंडिया की पारी के दौरान अक्षर पटेल ने नाबाद 35 गेंदों में नाबाद 64 रन जड़कर भारत को 2 विकेट से जीत दिलाई. इसी के साथ भारतीय टीम ने सीरीज में भी 2-0 से बढ़त दिला दी. अक्षर पटेल ने 27 गेंदों में अपना मेडन वनडे अर्धशतक पूरा किया. अपनी इस आतिशी पारी में 3 चौके और 5 छक्के लगाए.
https://twitter.com/Khelwallah1/status/1551362899783823360
टीम इंडिया ने आखिरी 10 ओवर में अक्षर पटेल की धांसू बल्लेबाजी की बदौलत 100 से अधिक रन बनाये. इसके साथ ही अक्षर पटेल वनडे क्रिकेट में सफलतापूर्वक लक्ष्य हासिल करते हुए नंबर 7 या उससे निचले क्रम पर सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड टीम इंडिया के पूर्व कप्तान धोनी के नाम था.
धोनी ने ने 2005 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 3 छक्के जड़े थे. यूसुफ पठान 2011 में 2 बार क्रमशः साउथ अफ्रीका और आयरलैंड के खिलाफ धोनी के इस रिकॉर्ड की बराबरी कर चुके हैं. 17 साल बाद अक्षर पटेल ने धोनी के इस रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया.
https://twitter.com/Rashtrahindi/status/1551428907143901184
आपको बता दें 2017 के बाद उनकी भारतीय वनडे टीम में वापसी हुई थी. अक्षर पटेल ने कई बार आईपीएल में भी अहम् मौकों पर अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाते हुए टीम को जीत दिलाई है. पटेल को उनके इस प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया.
आपको बता दें भारत ने विंडीज के खिलाफ लगातार 12वीं द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीती, जो की सबसे ज्यादा द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीतने का रिकॉर्ड है. सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे 27 जुलाई (बुधवार) को खेला जाएगा.