CRICKET

अक्षर पटेल की टूक-टूक बल्लेबाजी, प्रियांक पांचाल के शतक के बदले दो शतक, बंगाल ने गुजरात को रौंदा

Vijay Hazare Trophy 2023: विजय हज़ारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy 2023-24) में शनिवार को प्री-क्वार्टरफाइनल मुकाबले खेले गए। पहले मैच में केरल ने महाराष्ट्र को 153 रन से शिकस्त देकर जीत दर्ज की। वहीं दूसरे मुकाबले में बंगाल ने गुजरात के खिलाफ 8 विकेट से जीत हासिल की। इन मुकाबलों की विजेता टीम को क्वार्टरफाइनल में जगह पक्की करने का मौका मिला। आइये नजर डालते हैं इन मुकाबलों के हाल पर:

बंगाल vs गुजरात (Bengal vs Gujarat, 1st Preliminary quarter final)

राजकोट (Saurashtra Cricket Association Stadium, Rajkot) में खेले गये दूसरे प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 283/9 का स्कोर बनाया। Bengal vs Gujarat, 1st Preliminary quarter final में टीम के लिए ओपनर प्रियांक पांचाल ने बेहतरीन शतक जड़ा और 114 गेंदों में 9 चौके और सिक्स जड़ते हुए 101 रनों की शतकीय पारी खेली।

उमंग कुमार ने 65 और सौरव चौहान ने भी 2 छक्के जड़ते हुए 53 रनों का योगदान दिया। टीम इंडिया के हरफनमौला बल्लेबाज अक्षर पटेल कुछ खास नहीं कर पाए और 32 गेंदों में सिर्फ 17 रन बनाकर आउट हो गए। बंगाल की तरफ से सुमन दास और प्रदीप्त प्रमाणिक ने दो-दो विकेट हासिल किये।

लक्ष्य के जवाब में बंगाल ने 46 ओवर में ही 286/2 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। बंगाल की तरफ से टीम कप्तान सुदीप कुमार घरामी ने नाबाद 117 और अनुस्तुप मजूमदार ने नाबाद 102 रन बनाये। वहीं अभिषेक पोरेल ने भी 47 रनों का योगदान दिया। आपको बता दें विजय हजारे ट्राफी टूर्नामेंट में अब 11 दिसंबर को हरियाणा बनाम बंगाल, राजस्थान बनाम केरल, विदर्भ बनाम कर्नाटक और मुंबई बनाम तमिलनाडु के बीच क्वार्टरफाइनल मुकाबले खेले जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *