CRICKET

हारा गुजरात रोया RCB, स्टार्क की पत्नी की टीम ने दिया 440 वोल्ट का झटका, प्लेऑफ में पहुंची यूपी-MI व दिल्ली

Gujarat Giants vs UP Warriorz, 17th Match: गुजरात जायंट्स को रोचक मुकाबले में हराकर यूपी वॉरियर्ज विमेंस प्रीमियर लीग के प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई है।

यूपी ने आज रोमाचंक मुकाबले (Gujarat Giants vs UP Warriorz, 17th Match) में गुजरात को 3 विकेट से हराया। यूपी के जीतते ही बेंगलुरू और गुजरात प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई हैं। यूपी की जीत के साथ ही RCB की प्ले ऑफ की उमीदें खत्म हो गयी है।

मुंबई-दिल्ली पहले ही प्लेऑफ में शामिल
यूपी से पहले मुंबई इंडियंस 6 मैचों में पांच जीत के साथ पहले ही प्लेऑफ में प्रवेश कर चुकी है। जबकि दिल्ली कैपिटल्स भी प्लेऑफ में एंट्री कर चुकी है, अब यूपी प्लेऑफ में आ गई है। ऐसे में इन तीन टीमों से कोई एक टीम टॉप पर रहकर सीधे फाइनल में एंट्री करेगी।

यूपी वॉरियर्ज ने 3 विकेट से जीता मैच
Gujarat Giants vs UP Warriorz, 17th Match: डबल डेकर के पहले मुकाबले में आज गुजरात की कप्तान स्नेह राणा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था। मैच में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 178 रनों का शानदार स्कोर बनाया।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए बल्लेबाजी करने उतरी यूपी ने शानदार खेल दिखाया और आखिरी ओवर में 1 बॉल रहते 7 विकेट खोकर स्कोर हासिल कर लिया। यूपी की तरफ से ग्रेस हैरिस ने 72 रन ताहलिया मैक्ग्रा ने 57 रनों की आक्रामक पारी खेली।

गुजरात जायंट्स स्क्वॉड- सोफिया डंकले, लॉरा वोल्वार्ड्ट, एशलीग गार्डनर, दयालन हेमलता, हरलीन देओल, सुषमा वर्मा (wk), स्नेह राणा (c), किम गर्थ, मोनिका पटेल, तनुजा कंवर, अश्विनी कुमारी.

यूपी वॉरियरज़ स्क्वॉड- देविका वैद्य, एलिसा हीली (c & wk), किरण नवगिरे, ताहलिया मैकग्राथ, ग्रेस हैरिस, दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, सिमरन शेख, पार्शवी चोपड़ा, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *