हारते-हारते जीती न्यूजीलैंड, फिलिप्स-सेंटनर ने खेली यादगार पारी, 8 विकेट लेकर एजाज ने किया सजदा
जीलैंड और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई. कीवी टीम ने दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश को 4 विकेट से हरा दिया. न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 137 रनों का लक्ष्य था, लेकिन ढ़ाका की विकेट पर स्पिनरों को काफी मदद मिल रही थी, इस कारण ऐसा माना जा रहा था कि लक्ष्य कीवी टीम के लिए आसान नहीं होगा. न्यूजीलैंड के 6 खिलाड़ी 69 रनों तक पवैलियन का रूख कर चुके थे, लेकिन इसके बाद ग्लेन फिलिप्स और मिचेल सैंटनर ने टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया.
ग्लेन फिलिप्स 48 गेंदों पर 40 रन बनाकर नाबाद लौटे. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 1 छक्का लगाया. वहीं, मिचेल सैंटनर 39 गेंदों पर 35 रन बनाकर नाबाद रहे. ग्लेन फिलिप्स और मिचेल सैंटनर के बीच सातवें विकेट के लिए 70 रनों की अटूट साझेदारी हुई. एक वक्त न्यूजीलैंड का स्कोर 6 विकेट पर 69 रन था. ऐसा लग रहा था कि बांग्लादेश मैच अपने नाम कर लेगा, लेकिन ग्लेन फिलिप्स और मिचेल सैंटनर ने शानदार साझेदारी कर मेजबान टीम की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.
वहीं, बांग्लादेश के लिए मेंहदी हसन मिराज सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. मेंहदी हसन मिराज ने 3 कीवी बल्लेबाजों को आउट किया. तैजुअल इस्लाम को 2 कामयाबी मिली. इसके अलावा शोरिफुल इस्लाम ने 1 विकेट अपने नाम किया.