CRICKET

सूर्या SKY ने रचा इतिहास, तोड़ा रोहित-कोहली व युवराज का रिकॉर्ड, शतक ठोक बने दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज

India tour of South Africa, 2023-24: भारत ने दक्षिण अफ्रीका (SA vs IND) को जोहान्सबर्ग (New Wanderers Stadium, Johannesburg) में खेले गये तीसरे टी20 (South Africa vs India, 3rd T20I) में 106 रनों से बुरी तरह हराया| इसके साथ ही टीम इंडिया ने 3 मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबर किया। मुकाबले में भारतीय टीम (Team India) ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 201/7 का विशाल स्कोर खड़ा किया|

जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 13.5 ओवर में सिर्फ 95 रन बनाकर ढेर हो गई। टीम इंडिया के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने सिर्फ 17 रन देकर 5 विकेट लिए। भारत की तरफ से कप्तान सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) ने 56 गेंदों में 100 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली। सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) को इस मैच में शतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच और तीन मैचों की सीरीज के 2 मैचों में 156 रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया।

South Africa vs India, 3rd T20I

भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) ने इस मैच में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। दरअसल, सूर्या (Surya Kumar Yadav) विराट कोहली (Virat Kohli) को पछाड़ते हुए भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इसके अलावा सूर्या (Surya Kumar Yadav) टी 20 में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले गैर ओपनर बल्लेबाज भी बन गये हैं|

किसी एक टीम के विरुद्ध सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट|
81.33 – Virat Kohli v PAK
68.60 – 𝗦𝘂𝗿𝘆𝗮𝗸𝘂𝗺𝗮𝗿 v SA*
67.80 – Virat Kohli v SL
58.83 – KL Rahul v WI
57.00 – Virat Kohli v WI
52.93 – Virat Kohli v AUS

Highest Score by Indian Captain in Overseas

Test – Virat Kohli (200)
ODI – Kapil Dev (175*)
T20I – 𝗦𝘂𝗿𝘆𝗮𝗸𝘂𝗺𝗮𝗿 (100)

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *