CRICKET

सफलता की बुलंदी पर पहुंचकर ज़रा भी नहीं है घमंड, सिराज की ये 10 तस्वीरें उन्हे महान इंसान बनाती हैं

मोहम्मद सिराज की गिनती टीम इंडिया के चोंटी के गेंदबाजों में होती है.बेहद कम समय में ही सिराज ने शानदार गेंदबाजी के दम पर अपनी एक अलग पहचान बना ली है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनकी गेंदबाजी ने उन्हे रातों रात टीम इंडिया का स्टार गेंदबाज बना दिया.

मोहम्मद सिराज ने क्रिकेटर बनने के लिए बहुत कड़ी मेहनत की. सिराज का जन्म 13 मार्च, 1994 को हैदराबाद में एक गरीब परिवार में हुआ था. सिराज के पिता मोहम्मद गौस एक रिक्शा चालक थे. सिराज के पिता चाहते थे कि वह एक क्रिकेटर बने. इसके लिए उसके पिता ने सिराज को किसी चीज की कमी नहीं होने दी.

अपने क्रिकेट के शुरुआती दिनों में मोहम्मद सिराज बहुत प्रैक्टिस करते थे. इतना ही नहीं, मौका मिलने पर रात में भी प्रैक्टिस करने निकल जाते थे. सिराज जब 7 वीं की पढ़ाई कर रहे थे तब उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू किया था. सिराज साल 2017 में भारतीय टीम के लिए चयनित हुए थे.

हांलकी, गरीबी से उठकर आसमान की बुलंदियों को छुने वाले मोहम्मद सिराज बेहद सादगी से अपना जीवन जीते हैं. आइये देखते हैं उनकी कुछ खास तस्वीरें.

Mohammed Siraj (Cricketer) Wiki, Age, Height, Career, Family, Biography, IPL, & More - YourWikiBio
1. अपने अम्मी-अब्बू और भाई के साथ मोहम्मद सिराज. मोहम्मद सिराज की सफलता में उनके पैरेंट का बड़ा योगदान रहा है. सिराज के पिता ऑटोचालक थे. वह उन्हे घर से दूर स्टेडियम में रिक्शे से छोड़कर आते थे.

Cricketer Mohammad Siraj's father dies, pacer to miss last rites due to quarantine protocols | english.lokmat.com
2. टीम इंडिया में चयन के बाद पिता के साथ मोहम्मद सिराज.Mohammed Siraj Biography, Wiki, Age, Gf, Wife, Father, Salary & More
3. सिराज हैदराबाद के रहने वाले हैं. टीम इंडिया का या आईपीएल में आरसीबी का जब भी कोई मैच हैदराबाद में होता है तो वह साथी खिलाड़ियों को घर पर खाने की दावत देते हैं.Siraj has made every Hyderabadi feel proud' | Hyderabad News - Times of India4. दोस्तों के साथ मस्ती. सिराज बिजी शेड्यूल के बावजूद दोस्तों के लिए समय निकाल लेते हैं.Australia Vs India: Mohammed Siraj In Tears During The National Anthem Flag Of India - Video: राष्ट्रगान सुनते ही रोने लगे मोहम्मद सिराज, क्यों छलके आंखों से आंसू? - Amar Ujala Hindi5. जब सिराज पहली बार टेस्ट मैच खेले तो राष्ट्रगान के समय वह बेहद भावुक हो गए थे.Mohammed Siraj Posted A Heart-Touching Message For Virat Kohli And His RCB Teammates
6. जब आरसीबी की टीम और कप्तान कोहली सिराज के घर खाने की दावत पर आए.Indian Fast Bowler Mohammed Siraj Takes Delivery Of The Mahindra Thar Gifted By Anand Mahindra7. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सिराज के शानदार प्रदर्शन से खुश होकर मंहिद्रा कंपनी के मालिक आनंद महिंद्रा ने उन्हे एसयूवी कार गिफ्ट की थी. तब सिराज अपनी अम्मी के साथ यह गिफ्ट लेने गए थे.Dad always wanted to see me play Test cricket: Mohammed Siraj on why he broke down during national anthem8. जब सिराज ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थे तब उनके पिता का इंतकाल हो गया था. ऐसे गम के मौके पर सिराज ने धैर्य रखा और ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन किया.
ANI on Twitter: "Telangana: Cricketer Mohammed Siraj today paid tribute to his late father at a graveyard in Hyderabad. Siraj's father passed away while he was in Australia for the Border-Gavaskar Trophy.…
9. ऑस्ट्रेलिया दौरे से वापस आने के बाद सिराज अब्बा की कब्र पर फातिहा पढ़ने गए.

May be an image of 4 people
10. सिराज की 2019 की तस्वीर. जब उन्होने अपना पैसे से अम्मी-अब्बू को हज यात्रा कराई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *