शाहरुख खान के दुश्मन बने शाकिब, CPL में पहले बल्ले से तोड़ा फिर गेंद से फोड़ा, 10 साल में पहली बार…
कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) के 28वें मैच (Guyana Amazon Warriors vs Trinbago Knight Riders, 28th Match) में गयाना अमेजन वॉरियर्स की टक्कर ट्रिनबागो नाइट राइडर्स से हुई. मैच (Guyana Amazon Warriors vs Trinbago Knight Riders, 28th Match) में गयाना अमेजन वॉरियर्स ने 37 रनों से जीत दर्ज की.
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए गयाना अमेजन वॉरियर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए. जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम सिर्फ 136 रनों पर सिमट गयी. गयाना अमेजन वॉरियर्स के शाकिब अल हसन को उनके ऑलराउंड परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
इस जीत के बाद गयाना अमेजन वॉरियर्स की टीम प्लेऑफ में पहुंच गई है. टूर्नामेंट में गयाना अमेजन वॉरियर्स ने तीन मैच में लगातार जीत हासिल की. वहीं शाहरुख खान के मालिकाना हक़ वाली ट्रिनबागो नाइट राइडर्स टूर्नामेंट से बाहर हो गई है.
ट्रिनबागो की टीम का टूर्नामेंट लचर प्रदर्शन रहा. इस सीजन में Trinbago Knight Riders 10 में से केवल 3 मैच में ही जीत दर्ज कर सकी. ट्रिनबागो (Trinbago Knight Riders) की टीम के लिए पहला मौका है जब सीपीएल के प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई.
मैच में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (Trinbago Knight Riders) के कप्तान किरोन पोलार्ड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. हालांकि गयाना अमेजन वॉरियर्स की शुरूआत अच्छी नहीं रही. Trinbago Knight Riders के गेंदबाजों ने गुयाना की टीम को सिर्फ 6 रनों के स्कोर पर ही पहला झटका दे दिया.
वहीं शाई होप भी सिर्फ 14 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद शाकिब अल हसन और सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने पारी को संभाला. गुरबाज ने 42 गेंद पर 6 छक्के की मदद से 60 रन ठोके. वहीं शाकिब ने 25 गेंद पर 35 रन का योगदान दिया. आखिर में कप्तान शिमरोन हेटमायर ने 14 गेंद पर 23 और ओडियन स्मिथ ने 7 गेंद पर नाबाद 22 रन बनाये.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ट्रिनबागो की टीम की शुरुआत खराब रही. ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (Trinbago Knight Riders) की तेम नियमित अंतराल में अपने विकेट गंवाती रही. ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (Trinbago Knight Riders) की तरफ से टिम साइफर्ट 13, कॉलिन मुनरो 30 और समित पटेल 34 रन बनाकर आउट हुए.
Shakib al Hasan is this evenings @Dream11 MVP!! He pulled off a superb piece of fielding to runout Pooran, he batted well, scoring 35 from 25 deliveries and took 3 wickets. Shakib al Hasan take a bow!! #CPL22 #GAWvTKR #CricketPlayedLouder #Dream11 #BiggestPartyInSport pic.twitter.com/ohHxCnGC3B
— CPL T20 (@CPL) September 25, 2022
वहीं निकोलस पूरन 1, कप्तान किरोन पोलार्ड 13, आंद्रे रसेल 12 और सुनील नारेन 19 रन का ही योगदान दे सके. ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (Trinbago Knight Riders) की पूरी टीम 136 रन ही बना सकी. गयाना की तरफ से शाकिब अल हसन ने 20 रन देकर 3 विकेट चटकाए.