शनाका-जॉर्डन के छक्कों के तूफ़ान से दहली रसेल की टीम, विंडीज बैटर की छक्कों की बारिश, बंगला टाइगर्स की जीत
T10 League 2023: अबुधाबी में खेली जा रही टी10 लीग 2023 (T10 League) में गुरुवार को तीन मुकाबले खेले गए। T10 League 2023 के छठे मैच में एंजेलो मैथ्यूज की कप्तानी वाली नॉर्दन वारियर्स ने 10 विकेटों से बेहतरीन जीत हासिल की। वहीं दूसरे मुकाबले (7वां मैच) में फाफ डू प्लेसी की बेहतरीन पारी के दम पर मोरिसविले सैम्प आर्मी ने द चेन्नई ब्रेव्स को पराजित किया। वहीं तीसरे (8वां मुकाबला) और आखिरी मैच में बांग्ला टाइगर्स ने डेक्कन ग्लैडिएटर्स को 20 रनों से पराजित कर जीत दर्ज की।
The Chennai Braves vs Morrisville Samp Army, 7th Match
टी 10 लीग 2023 के सातवें मुकाबले में द चेन्नई ब्रेव्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 97 रन का स्कोर खड़ा किया। कप्तान चरित असालंका ने 13 गेंद पर 2 चौके और तीन छक्के जड़ते हुए 31 रनों की पारी खेली। अयान खान 11 गेंद पर 19 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि राजपक्षे ने 6 गेंद पर 15 रन का योगदान दिया। Morrisville Samp Army की तरफ से करीम जनत और कप्तान मोईन अली ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में इस टार्गेट को मोरिसविले सैम्प आर्मी ने 9.5 ओवर में ही 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। एंड्रीस गौस ने 26 गेंद पर 43 और फाफ डू प्लेसी ने 16 गेंद पर 03 गगनचुंबी छक्के जड़ते हुए 31 रनों की पारी खेली।
Bangla Tigers vs Deccan Gladiators, 8th Match
शेख जायद स्टेडियम (Sheikh Zayed Stadium, Abu Dhabi) में खेले गये लीग के 8वें मुकाबले में बांग्ला टाइगर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 143 रन का स्कोर खड़ा किया। जॉर्डन कॉक्स ने 36 गेंद पर 6 छक्कों की मदद से 90 रनों की धुआंधार पारी खेली। वहीं मेंडिस ने 19 रन और शनाका ने 11 गेंद पर 2 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए नाबाद 25 रन बनाये| हालांकि क्रिस लिन बिना खाता खोले आउट हो गए। जवाब में डेक्कन ग्लैडिएटर्स की टीम 3 विकेट पर 123 रन ही बना सकी। कप्तान निकोलस पूरन ने 17 गेंद पर 41 और फेबियन एलेन ने 16 गेंद पर नाबाद 5 छक्के जड़ते हुए 40 रन बनाए।