रोहित हिटमैन ने रचा इतिहास, 3 महारिकॉर्ड में बने नंबर 1, कोहली से निकले कोसों आगे, वॉर्नर को पछाड़ा
India tour of West Indies, 2023: भारत और वेस्टइंडीज (WI vs IND) के बीच आज से पोर्ट ऑफ स्पेन (Queen’s Park Oval, Port of Spain, Trinidad) में दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है। वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रैथवेट ने मैच में टॉस जीतकर पहले टीम इंडिया को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।
टीम इंडिया की तरफ से तेज गेंदाबाज मुकेश कुमार ने अपना टेस्ट डेब्यू करने काअवसर मिला| मुकेश कुमार डेब्यू करने वाले 308वें भारतीय टेस्ट खिलाड़ी बने। टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने के समय भारत का स्कोर 84 ओवर में 288/4 था| टीम इंडिया की तरफ से फिलहाल विराट कोहली अपने 500वें अंतरराष्ट्रीय मैच में 87 रन बनाकर नाबाद थे।
West Indies vs India, 2nd Test, पहला सत्र:
विंडीज के आमंत्रण पर पहले खेलने उतरी भारतीय टीम की पहले सत्र की शुरुआत काफी शानदार रही| लंच तक टीम इंडिया ने 26 ओवर में बिना किसी नुकसान के 121 रन बना दिए। लंच के समय टीम इंडिया की तरफ से सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 63 और यशस्वी जायसवाल 52 रन बनाकर नाबाद रहे।
भारतीय ओपनरों ने टीम को तेज़ शुरुआत दी और लंच से पहले लगभग 5 के रन रेट से रन कूटे। भारत की तरफ से ओपनर रोहित शर्मा ने 74 गेंदों में अपना 15वां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया| भारतीय टीम ने 21वें ओवर में ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 100 रन का आंकड़ा छू लिया। लंच से पहले यशस्वी जायसवाल ने भी सिर्फ 49 गेंदों में ताबड़तोड़ अंदाज में अपना पहला टेस्ट अर्धशतक लगाया।
West Indies vs India, 2nd Test, दूसरा सत्र:
दूसरे टेस्ट के पहले दिन लंच के बाद वेस्टइंडीज की टीम ने काफी शानदार वापसी की| विंडीज की कसी गेंदबाजी के सामने दूसरे सत्र में भारतीय टीम ने 24.4 ओवर में सिर्फ 61 रन बनाये| दुसरे सत्र में विंडीज टीम पूरी हावी रही और टीम ने चार बड़े विकेट भी गंवा दिए। लंच के बाद टीम इंडीया को पहला झटका 32वें ओवर में 139 के स्कोर पर लगा, जब जेसन होल्डर की गेंद पर सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 57 रन बनाकर आउट हुए।
इसके बाद 36वें ओवर में 153 के स्कोर शुभमन गिल सिर्फ 10 रन बनाकर केमार रोच की गेंद पर दूसरे विकेट के रूप में आउट हो गये। 39वें ओवर में 155 के स्कोर पर कप्तान रोहित शर्मा 80 रन बनाकर तीसरे विकेट के रूप में आउट होकर पवेलियन लौटे। रोहित अपने शतक से चूके और उन्हें जोमेल वैरिकन ने आउट किया। चाय से ठीक पहले 51वें ओवर में 182 के स्कोर पर शैनन गैब्रियल ने विंडीज को एक और सफलता दिलाते हुए उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (8) को पवेलियन का रास्ता दिखाया। चाय के समय भारत का स्कोर 50.4 ओवर में 182/4 था और अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली 18 रन बनाकर नाबाद थे।
West Indies vs India, 2nd Test, तीसरा सत्र:
चाय के बाद तीसरे सत्र में भारतीय टीम ने शानदार वापसी की| आखिरी सत्र में पहले सत्र की तरह विंडीज की टीम एक भी विकेट हासिल नहीं कर सकी। चाय से स्टंप्स के बीच भारत ने 33.2 ओवर में बिना किसी नुकसान के 106 रन कूटे। विराट कोहली और रविंद्र जडेजा के बीच पांचवें विकेट के लिए 106 रनों की अविजित शतकीय साझेदारी हुई।
Rohit Sharma became 1st Indian player to Score 2000 runs in WTC 💥#INDvsWI pic.twitter.com/8q8sfOxfNq
— 𝑺𝒉𝒆𝒃𝒂𝒔 (@Shebas_10dulkar) July 20, 2023
Rohit Sharma today:
– 2,000 in WTC history.
– 2,000 Test runs as an opener.
– Became 5th highest run scorer for India.– The Hitman, captain! pic.twitter.com/mFCvLGRRhV
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 20, 2023
दोनों बल्लेबाजों ने संभलकर खेलते हुए पहले टीम को 200 और फिर 250 के पार पहुंचाया। दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन स्टंप्स के समय कोहली 87 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि रविंद्र जडेजा 36 रन नाबाद बनाकर उनका साथ दे रहे हैं। वेस्टइंडीज की तरफ से पहले दिन जेसन होल्डर, केमार रोच, शैनन गैब्रियल और जोमेल वैरिकन ने एक-एक विकेट चटकाया। हिटमैन रोहित ने टेस्ट में बतौर ओपनर दो हजार रन पुरे किये। वहीं WTC में 2 हजार रन बनाने वाले रोहित पहले भारतीय बल्लेबाज बने।