रोहित की चाल में फंसे कीवी, टीम इंडिया ने सूद समेत लिया 23 साल का बदला, टूटे कई रिकॉर्ड, शमी का धमाल
ICC Cricket World Cup 2023: भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium, Mumbai)में विश्व कप 2023 का पहला सेमीफाइनल (India vs New Zealand, 1st Semi-Final (1st v 4th)) खेला गया। भारत ने मैच (India vs New Zealand, 1st Semi-Final (1st v 4th)) में न्यूजीलैंड को 70 रन से हराकर फाइनल प्रवेश किया। भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने मुकाबले में सर्वाधिक 7 विकेट हासिल किये।
शमी ने अकेले ही पूरी कीवी टीम को धाराशाई कर दिया है। अब भारत 19 नवंबर को फाइनल मुकाबला खेलने वाला है। आपको बता दें फाइनल मुकाबला गुजरात के अहमदाबाद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मौजूदा वर्ल्डकप में भारत फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है।
इसके साथ ही वर्ल्ड कप में भारत की यह लगातार 10वीं जीत भी है। मैच (India vs New Zealand, 1st Semi-Final (1st v 4th)) में पहले खेलते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर्स में 397 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में कीवी टीम ने भी खूब लड़ाई की और 10 विकेट खोकर 327 रन बना लिए थे। हालांकि अंत में वह लक्ष्य से 70 रन पीछे रह गई।
इसके साथ ही भारतीय टीम पहली बार आईसीसी नॉकआउट में न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत दर्ज कर पाई है। इससे पहले तीन मौकों पर टीम इंडिया को हार ही मिली थी। 2000 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल, 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल और 2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को हराया था।
PLAYER OF THE MATCH
Mohammed Shami
Most sixes in a World Cup edition
28 – Rohit Sharma (2023)
26 – Chris Gayle (2015)
24 – Shreyas Iyer (2023)
22 – Eoin Morgan (2019)
22 – Glenn Maxwell (2023)
22 – Daryl Mitchell (2023)
Best bowling returns for India in ODIs
7/57 – Mohammed Shami vs NZ, Mumbai WS, 2023 WC
6/4 – Stuart Binny vs BAN, Mirpur, 2014
6/12 – Anil Kumble vs WI, Kolkata, 1993