CRICKET

राहुल-कोहली ने रचा इतिहास, चकनाचूर हुआ 27 साल का रिकॉर्ड, टूटा सचिन के सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड

ICC Cricket World Cup 2023: चेन्नई (MA Chidambaram Stadium, Chennai) में खेले गये आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के पांचवें मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) को 6 विकेट से शिकस्त दी| जीत के साथ ही टीम इंडिया ने वर्ल्डकप में जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की। मुकाबले (India vs Australia, 5th Match) में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 49.3 ओवर में सिर्फ 199 रन बनाकर पवेलियन लौट गई|

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए खराब शुरुआत के बाद भारतीय टीम ने जबरदस्त वापसी करते हुए 42वें ओवर में चार विकेट खोकर टार्गेट अर्जित कर लिया। मैच में टीम इंडिया की तरफ से केएल राहुल ने सबसे अधिक 97 रनों की जबरदस्त नाबाद पारी खेली| लोकेश राहुल को उनकी मैच विनिंग पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया| वहीं विराट कोहली ने 85 रनों की शानदार पारी खेली|

केएल राहुल और कोहली दोनों ने चौथे विकेट के लिए 165 रनों की बेहतरीन साझेदारी कर टीम इंडिया को विजयी बनाया| इसके साथ ही केएल राहुल और कोहली ने इतिहास भी रच दिया। इसी के साथ दोनों ने 27 साल पुराने एक रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया।

दरअसल भारत के लिए वनडे वर्ल्ड कप में चौथे विकेट या उससे नीचे किसी विकेट की यह दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। केएल राहुल और कोहली की जोड़ी ने 1996 वर्ल्ड कप में विनोद कांबली और नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा की गई साझेदारी को रिकॉर्ड को तोड़ा।

ODI वर्ल्ड कप में भारत के लिए चौथे विकेट या उससे नीचे की बेस्ट पार्टनरशिप

196 नाबाद- एमएस धोनी, सुरेश रैना vs जिम्बाब्वे, 2015
165- विराट कोहली, केएल राहुल vs ऑस्ट्रेलिया, 2023*
142- विनोद कांबली , नवजोत सिंह सिद्धू vs जिम्बाब्वे, 1996
141- अजय जडेजा, आरआर सिंह vs ऑस्ट्रेलिया, 1999

इसके अलावा कोहली आईसीसी के सफ़ेद गेंद वाले टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गये हैं|

ICC के वाइट बॉल टूर्नामेंट में भारत के लिए सर्वाधिक रन:-

विराट कोहली- 2731
सचिन तेंदुलकर – 2719
रोहित शर्मा- 2422
युवराज सिंह – 1707
सौरव गांगुली – 1671

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *