CRICKET

भारत के लिए खतरे की घंटी बना जिम्बाब्वे का ये बल्लेबाज, वनडे में 252* रन ठोके 4 विकेट भी लिए

15 अगस्त को भारतीय टीम जिम्बाब्वे के लिए उड़ान भरेगी. जहां 18 तारीख से दोनो टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज़ का आगाज़ होना है. सभी मुकाबले हरारे में खेले जायेगे. चयनकर्ताओं ने शिखर धवन की अगुवाई में एक मजबूत टीम का गठन किया है. हालांकि भारतीय खिलाड़ी मेजबान टीम को हल्के में नहीं लेंगे. पड़ोसी देश बांग्लादेश मौजूदा समय में जिम्बाब्वे दौरे पर हैं. इस दौरान मेजबान टीम का उम्दा खेल देखने को मिल रहा है.

ZIM vs BAN: Our Dressing Room Is In A Very Good Mental Space: Sikandar Raza

शानदार फॉर्म में ये बल्लेबाज
जिम्बाब्वे के कई बल्लेबाजों ने बांग्लादेश के खिलाफ जबरदस्त खेल दिखाया है. इसमें ऑलरांउडर सिंकदर रजा भी शामिल हैं. रजा मौजूदा वनडे सीरीज में लगातार 2 शतक लगा चुके हैं. उनके इस प्रदर्शन के दम पर मेजबान टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज़ में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है.

It's all about hard and smart work, says in form Raza - The Standard

रज़ा पिछले 2 मैचों में 135*और 117* रन की पारी समेत बिना आउट हुए 252 रना चुके हैं. वहीं उन्होने गेंदबाजी में भी 4 विकेट लिए. वह इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं. इससे पहले उन्होने टी20 सीरीज में लगातार दो मैचों में अर्धशतक जमाए थे. उन्होने पहले टी20 में 65* और दूसरे में 62 रन की पारी खेलकर जिम्बाब्वे को जीत दिलाई थी.

Zimbabwe batter Sikandar Raza breaks silence on playing international  cricket for Pakistan - Crictoday

पिछली कुछ पारीयों में रज़ा का प्रदर्शन
सिंकदर रजा ने टी20 की पिछली 8 पारीयों में 4 अर्धशतक लगाए हैं. उनका स्कोर कुछ इस तरह रहा है. 0, 62, 65* , 19, 22, 82* ,18, 17 इसके अलावा वनडे की पिछली सात पारीयों में उनका स्कोर कुछ इस तरहा रहा है 117*, 135*, 38, 40, 67, 1, 58 का रहा है.

CWCQ Player of the Tournament: Sikandar Raza

रज़ा का क्रिकेट करियर
पाकिस्तान के सियालकोट में पैदा हुए 36 वर्षीय सिंकदर ने 2013 में डेब्यू किया. वह अब तक 17 टेस्ट, 116 वनडे और 58 टी20 मैच खेल चुके हैं. जिसमें उन्होने क्रमसः 1187, 3483 और 1040 रन बनाए हैं. उन्होने टेस्ट में 34, वनडे में 67 और टी20 में 28 विकेट लिए हैं. तीनो प्रारूपो में 6 शतक और 33 अर्धशतक बना चुके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *