ब्रॉड-मोईन के तूफ़ान में उड़ा कंगारुओं का गुरुर, एंडरसन ने रचा इतिहास, कमिंस ने बचाई AUS की लाज
The Ashes, 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे एशेज सीरीज (The Ashes, 2023) के पहले मुकाबला का तीसरे दिन का खेल खेला जा रहा है। England vs Australia, 1st Test के तीसरे दिन लंच तक ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले पारी 386 रनों पर सिमट गई है। क्रीज पर लंबे समय से टिके उस्मान ख्वाजा को ओली रोबिंनसन ने क्लीन बोल्ड किया। उस्मान ख्वाजा के आउट होते ही ऑस्ट्रेलिया की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई।
पहले टेस्ट मैच का हाल
England vs Australia, 1st Test में पहले खेलते हुए इंग्लैंड ने पहली पारी में 8 विकेट खोकर 393 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से जो रूट ने 118 जबकि जोनी बेयरस्टो ने 78 रनों की शानदार पारी खेली। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 386 रनों पर सिमट गई है। ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा ने 141 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली।
ट्रेविस हेड और एलेक्स कैरी ने भी अर्धशतक लगाए। स्टुअर्ट ब्रॉड ने स्कॉट बोलैंड को खाता तक नहीं खोलने दिया। रॉबिनसन ने पैट कमिंस को आउट कर ऑस्ट्रेलियाई पारी का अंत कर दिया। ऑस्ट्रेलिया कप्तान कमिंस ने 62 गेंदों पर तीन छक्कों की मदद से 38 रन बनाए। तीसरे दिन लंच ब्रेक तक इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया 7 रनों की लीड के साथ आगे है।
ब्रॉड-रोबिंसन ने चटकाए 6 विकेट
इंग्लैंड के लिए पहली पारी में स्टुअर्ट ब्रॉड 3 विकेट, ओली रोबिंसन 3 विकेट और मोईन अली ने 2 विकेट लेते हुए शानदार गेंदबाजी की। जेम्स एंडरसन और बेन स्टोक्स को 1-1 सफलता मिली।
स्टोक्स के जाल में फंसे ख्वाजा
The dismissal of Usman Khawaja.
A great tactical move to get the well settled Khawaja. pic.twitter.com/y5EJ14qYGj
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 18, 2023
ऑस्ट्रेलिया के शतकवीर उस्मान ख्वाजा यॉर्कर लेंथ डिलेवरी पर क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौटे। रॉबिन्सन की गेंद पकड़कर स्टंप को उखाड़ ले गई। ओपनिंग करने आये ख्वाजा ने 321 गेंदों का सामना करते हुए 141 रन बनाए। उस्मान ख्वाजा के बल्ले से इस दौरान 14 चौके और 3 छक्के निकले। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ख्वाजा सातवें विकेट के रूप में आउट हुए थे। इसके बाद इंग्लैंड अटैक के सामने 14 रनों के अंदर पूरी टीम आलआउट हो गई।