ब्रावो ने लगाये ठुमके, धोनी के गले से जा लिपटी जीवा, साक्षी ने लुटी महफिल, फाइनल में पहुंच जश्न में डूबी चेन्नई
Gujarat Titans vs Chennai Super Kings, Qualifier 1: चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच आईपीएल 2023 का पहला क्वालीफ़ायर (Gujarat Titans vs Chennai Super Kings, Qualifier 1) खेला गया।
Gujarat Titans vs Chennai Super Kings, Qualifier 1 में टॉस जीतकर गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। गुजरात के आमंत्रण पर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर में बोर्ड पर 172/7 रनों का स्कोर खड़ा किया।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई की पिच पर मिले इस चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को पाने में गुजरात की टीम नाकाम रही। 20वें ओवर की अंतिम गेंद पर गुजरात टीम 157 रनों पर ऑल आउट हो गई और टीम ने फाइनल में जाने का अवसर 15 रनों से गंवा दिया।
Ziva hugged her father MS Dhoni after the match.
What a beautiful picture! pic.twitter.com/T4bfGhPBpp
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) May 23, 2023
जीत के बाद टीम के खिलाड़ी जश्न मनाते हुए नजर आये। धोनी की बेटी जीवा मैदान में धोनी से आ लिपटी। वहीं स्टेडियम में मौजूद धोनी की पत्नी ने चेन्नई की टीम को जमकर सपोर्ट और चीयर किया। धोनी के अलावा चाहर की पत्नी स्टेडियम में नजर आई।
𝘿𝙊 𝙉𝙊𝙏 𝙈𝙄𝙎𝙎!
🎥 Join the Chennai Super Kings as they celebrate a spectacular win and become the first finalists of #TATAIPL 2023 🙌#TATAIPL | #Qualifier1 | #GTvCSK | @ChennaiIPL pic.twitter.com/ZLPIY2gEEu
— IndianPremierLeague (@IPL) May 23, 2023
ब्रावो के अलावा धोनी की फैमली भी काफी ज्यादा खुश थी। पत्नी साक्षी के चेहरे पर ख़ुशी साफ़ देखने को मिली तो बिटिया जीवा अपने पापा से मिलकर काफी खुश दिखीं। ज़ीवा ने अपने पिता को देखते ही गले से लगा लिया। ये खूबसूरत पल कैमरे में कैद हो गया।
The celebrations of Dwayne Bravo & CSK players after qualified for final of this IPL. pic.twitter.com/czqGyaggAE
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) May 23, 2023
आपको बता दें आईपीएल के 16 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स 10वीं बार फाइनल में पहुंची है। गौरतलब है कि 2016 और 2017 में चेन्नई की टीम आईपीएल हिस्सा नहीं रही थी। फिर भी एक टीम के रूप में सबसे ज्यादा फाइनल खेलने का रिकॉर्ड धोनी की टीम के ही नाम है।