बाबर आजम ने ठोका 17वां शतक, तोड़ा कोहली-डीविलियर्स का रिकॉर्ड, 51 साल के इतिहास के पहले ऐसे बल्लेबाज बने
पाकिस्तान (Pakistan) ने वेस्टइंडीज (West Indies) को पहले वनडे मुकाबले में 5 विकेट से हराते हुए तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त प्राप्त कर ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 8 विकेट के नुकसान पर 305 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलते हुए पाकिस्तान ने 4 गेंद शेष रहते 5 विकेट पर 306 रन बनाकर मैच जीत लिया।
वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया लेकिन यह गलत साबित हुआ। ओपनर बल्लेबाज काइल मैयर्स महज 3 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद शाई होप और ब्रूक्स ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए एक बड़ी शतकीय भागीदारी की। इस दौरान ब्रूक्स अपना अर्धशतक बनाकर 70 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए।
शाई होप अर्धशतक के बाद भी क्रीज पर बने रहे। उधर निकोलस पूरन 21 और ब्रेंडन किंग 4 रन बनाकर आउट हो गए। शाई होप अपना शतक पूरा करने में सफल रहे और 127 रन बनाकर आउट हुए। रोवमैन पॉवेल ने 32 और रोमारियो शेफर्ड ने 25 रन बनाकर विंडीज को 8 विकेट पर 305 रन तक पहुँचाया। पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके।
जवाब में खेलते हुए पाकिस्तान ने फ़खर जमान का विकेट गंवा दिया। वह 11 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद इमाम उल हक और बाबर आज़म ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए शतकीय भागीदारी निभाई। इमाम 65 रन बनाकर आउट हो गए। बाबर आज़म एक छोर पर टिके रहे। उन्होंने मोहम्मद रिजवान के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की।
💯 UP! A New Record Set!
Masterfully done by the Top-Class @babarazam258, becoming the fastest to reach 1000 runs in ODIs as a captain.
1. Babar Azam – 13 innings (2022)
2. Virat Kohli – 17 innings (2017)
3. AB de Villiers – 18 innings (2013)#PAKvWI #BabarAzam𓃵 pic.twitter.com/otqJyWoDuT— Multan Sultans (@MultanSultans) June 8, 2022
Babar Azam's become the first batter in history to twice score 3 consecutive ODI 100s:
103 today v W Indies
105* v Australia – 2 April 2022
114 v Australia – 31 March 2022117 v W Indies – 5 October 2016
123 v W Indies – 2 October 2016
120 v W Indies 30 Sept 2016#Cricket— Saj Sadiq (@SajSadiqCricket) June 8, 2022
बाबर आज़म ने अपना 17वां वनडे शतक भी पूरा कर लिया। वह 103 रन बनाकर आउट हुए। रिजवान भी उनके पीछे 59 रन बनाकर चलते बने। यहाँ से पाकिस्तान के लिए मामला थोड़ा मुश्किल हुआ लेकिन खुशदिल शाह ने तेज बल्लेबाजी की। उन्होंने 23 गेंदों पर नाबाद 41 रन बनाकर पाकिस्तान को 4 गेंद शेष रहते जीत दिलाई। वेस्टइंडीज के लिए अल्जारी जोसेफ को सबसे ज्यादा 2 विकेट मिले।