ना सलमान ना अक्षय बल्कि ये है लगातार सबसे ज्यादा 15 हिट फिल्में देने वाला बॉलीवुड अभिनेता
बॉलीवुड में लगातार सबसे ज्यादा हिट फिल्में देने का रिकॉर्ड किस अभिनेता के नाम है? इस सवाल के सामने आते ही सलमान, शाहरूख या फिर अक्षय कुमार जैसे अभिनेता का नाम दिमाग में सबसे पहले आता है. लेकिन अगर यह कहा जाए की तीनों खान से लेकर अक्षय, अजय या फिर अमिताब इनमें से कोई भी नहीं है तो सुनकर आपको हैरानी होगी. लेकिन ये सच है. बॉलीवुड में लगातार सबसे ज्यादा हिट फिल्में देने का रिकॉर्ड किसी और अभिनेता के नाम है, और ये रिकॉर्ड पिछले 51 सालों से बरकरार है. ये रिकॉर्ड बनाने वाले अभिनेता कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार कहे जाने वाले राजेश खन्ना के नाम है.
लगातार 15 हिट फिल्में देकर बनाया था रिकॉर्ड
दिवगंत अभिनेता राजेश खन्ना ने 1969 से 1971 के दशक में लगातार 15 हिट फिल्में एक रिकॉर्ड कायम किया था. वह ऐसे एकमात्र भारतीय अभिनेता हैं. 1966 में रिलीज हुई फिल्म ‘आखिरी खत’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाले अभिनेता ने अपने फिल्मी करियर में 160 फीचर फिल्म और 17 लघु फिल्मों में काम किया.
‘आराधना’ से ‘अपना देश’ तक
70 के दशक में राजेश खन्ना ने धमाकेदार शुरूआत करते हुए लगातार हिट फिल्मों की झड़ी लगा दी थी. इसकी शुरूआत फिल्म आराधना से हुई. राजेश की 15 हिट फिल्मों में ‘अराधना’, ‘इत्तेफाक’, ‘डोली’, ‘बंधन’, ‘दो रास्ते’, ‘द ट्रेन’, ‘सच्चा झूठा’, ‘सफर’, ‘कटी पतंग’, ‘आन मिलो सजना’, ‘आनंद’, ‘मर्यादा’, ‘हाथी मेरे साथी’, ‘अमर प्रेम’, ‘अंदाज’, ‘दुश्मन’ और ‘अपना देश’ शामिल है.