नबी-जादरान का धमाल, अफगानिस्तान ने आखिरी 4 ओवर में कूटे 48 रन, अक्षर पटेल-मुकेश की कातिलाना गेंदबाजी
Afghanistan tour of India, 2024: भारत और अफगानिस्तान के बीच मोहाली स्टेडियम (Punjab Cricket Association IS Bindra Stadium, Mohali) में तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। आपको बता दें जून में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले टीम इंडिया की यह आखिरी टी20 सीरीज है। वहीं, अफगानिस्तान सीरीज के लिए कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की भी भारत टी20 टीम में वापसी हुई है। मुकाबले (India vs Afghanistan, 1st T20I) में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया|
अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में पांच विकेट खोकर 158 रन बनाए।
मुकाबले (India vs Afghanistan, 1st T20I) में अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 42 रन अनुभवी बल्लेबाज मोहम्मद नबी ने बनाए। उनके अलावा अजमतुल्लाह ओमरजई ने भी तेजी से 29 रन की पारी खेली। सलामी बल्लेबाज गुरबाज ने धीमी बल्लेबाजी करते हुए 23 रन और कप्तान जादरान ने 29 रन बनाए।
नजीबुल्लाह ने अंत में ताबड़तोड़ 19 रन की पारी खेली। नजीबुल्लाह और करीम जनात ने मिलकर टीम का स्कोर 150 रन के पार पहुंचाया। भारत के लिए मुकेश कुमार और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट लिए। हरफनमौला शिवम दुबे को एक विकेट मिला।
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार।
अफगानिस्तान: इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), रहमत शाह, अजमतुल्लाह ओमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, गुलबदीन नायब, फजलहक फारूकी, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान।