CRICKET

धवन-चोपड़ा के तूफानी शतक में उड़ी युवराज की टीम, 319 रन ठोक मचाया ग़दर, बिश्नोई ने 192 गेंद खेल मचाई तबाही

Ranji Trophy 2022-23 के पहले राउंड में कुल मिलाकर 19 मैच खेले जा रहे हैं, जिसमें ग्रुप ए, बी, सी, डी के चार-चार और प्लेट ग्रुप के तीन मुकाबले खेले गए। आइये एक नजर डालते हैं कुछ मैचों पर-

Haryana vs Himachal Pradesh, Elite Group A

हरियाणा ने अपनी दूसरी पारी में चैतन्य बिश्नोई के 97 रन (192 गेंद) की मदद से 323/7 का स्कोर बना लिया था। हिमाचल प्रदेश की बढ़त से टीम अभी भी 118 रन पीछे है। पहली पारी में हिमाचल प्रदेश की टीम ने 487/4 रन बनाये। राघव धवन ने 182 रन और चोपड़ा ने 137 रन का योगदान दिया। हरियाणा की तरफ से चैतन्य बिश्नोई ने दो विकेट चटकाए।

Jammu and Kashmir vs Madhya Pradesh, Elite Group D

मध्य प्रदेश ने जम्मू और कश्मीर को एक पारी और 17 रनों से हरा दिया। फॉलोऑन खेलते हुए जम्मू की टीम दूसरी पारी में 193 पर आउट हो गई। इससे पहले एमपी की टीम ने पहले खेलते हुए पहली पारी में 308 रन का स्कोर खड़ा किया।

एमपी की तरफ से दुबे ने 81 रन, शुभम ने 52 रन और रजत पाटीदार ने 62 रन बनाये। एमपी की तरफ से आवेश खान ने मैच (Jammu and Kashmir vs Madhya Pradesh, Elite Group D) में कुल 08 विकेट अर्जित किये।

Andhra vs Mumbai, Elite Group B

Andhra vs Mumbai, Elite Group B मैच में मुंबई ने अपनी पहली पारी में 331 रन बनाये और बढ़त हासिल की। आंध्रा की टीम दूसरी पारी 131 पर सिमट गई और टीम नेमुंबई के समक्ष जीत के लिए 39 रन का लक्ष्य रखा।

जवाब में मुंबई ने एक विकेट के नुकसान पर 40 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम किया। पृथ्वी शॉ ने दूसरी पारी में महज 6 रन जबकि जायसवाल और अरमान ने नाबाद 17-17 रन बनाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *