तिलक वर्मा ने 101 गेंद खेल मचाई तबाही, शतक से चूके मयंक, प्रभसिमरन सिंह ने कूटे 112 रन
South Zone vs North Zone, 2nd Semi-Final: दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) का दूसरा सेमीफाइनल South Zone और North Zone के मध्य खेला जा रहा है. South Zone vs North Zone, 2nd Semi-Final के दूसरे दिन मयंक अग्रवाल ने शानदार अर्धशतक जड़ा. साउथ जोन के बल्लेबाज मयंक ने अपनी 38वीं फर्स्ट क्लास फिफ्टी पूरी की. South Zone vs North Zone, 2nd Semi-Final मुकाबला बैंगलोर में खेला जा रहा है.
South Zone vs North Zone, 2nd Semi-Final
नॉर्थ जोन की पूरी टीम पहली पारी में सिर्फ 198 रन पर ऑलआउट हो गई. हालांकि जवाब में साउथ जोन की टीम भी पहली पारी में कुछ खास कमाल नहीं कर पाई और पूरी टीम 195 रन पर ढेर हो गई. साउथ जोन के लिए मयंक अग्रवाल ने कमाल का प्रदर्शन किया और 76 रन की अहम पारी खेली.
मयंक ने ठोकी फिफ्टी
साउथ जोन की टीम की तरफ से ओपनिंग के लिए साई सुदर्शन और मयंक अग्रवाल की जोड़ी क्रीज पर आई. हालांकि साई सुदर्शन फेल रहे और महज 9 रन बनाकर आउट हो गये. इसके बाद क्रीज पर रविकुमार समर्थ आए और बलतेज की गेंद पर 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गये. 34 के कुल स्कोर पर ही टीम के 2 विकेट गिर गए. रिकी भुई और कप्तान हनुमा विहारी दोनों ही खाता नहीं खोल पाए. इस तरह 35 के कुल स्कोर पर टीम के टॉप 4 बल्लेबाज पवेलियन लौट गये.
तिलक वर्मा ने खेली जिम्मेदारी भरी पारी
इसके बाद बल्लेबाजी के लिए तिलक वर्मा ने मयंक अग्रवाल का बेहतरीन साथ दिया. दोनों ने ही टीम के स्कोर को पहले 100 और फिर 145 तक पहुंचाया. हालांकि एक छोर संभाल रहे कप्तान और ओपनर मयंक अग्रवाल 76 रन बनाकर आउट हो गए. 145 के कुल स्कोर पर टीम का पांचवा विकेट गिरा. मयंक ने अपनी पारी में कुल 10 चौके लगाये. हालांकि तिलक वर्मा डटे रहे और टीम के स्कोर को 165 तक ले गए. टीम इंडिया में चयनित हुए तिलक 46 रन बनाकर आउट हुए.