खलील अहमद ने आखिरी ओवर में जबड़े से छीनी जीत, WW लेकर मचाई तबाही, युवराज सिंह की गेंदों ने उगली आग
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022 (Syed Mushtaq Ali Trophy 2022) के तीसरे राउंड में गुरूवार को 18 मुकाबले खेले गए. आज खेले गये मैचों में पृथ्वी शॉ ने धुआंधार शतक जमाया, वहीँ टीम इंडिया से बाहर चल रहे चेतेश्वर पुजारा ने भी तूफानी पारी खेली.
सचिन तेंदुलकर के पुत्र अर्जुन तेंदुलकर ने गोवा के लिए खेलते हुए 4 विकेट हासिल किये. खलील अहमद ने आखिरी ओवर में 11 रन बचाते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई. वहीं उमरान मलिक ने अपनी रफ़्तार से एक बार फिर विकेट की झड़ी लगाईं. आइए जाने कुछ मैचों का हाल-
राजस्थान बनाम रेलवे मैच
राजस्थान ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 167 रन बनाए. महिपाल लोमरोड़ ने 50 रन जड़े, रेलवे ने 8 विकेट पर 159 रन बनाए. आखिरी ओवर में जीत के लिए रेलवे को 11 रन की जरूरत थी. ऐसे में आखिरी ओवर में खलील ने 2 रन देते हुए 2 विकेट हासिल किये.
There are some quality performances going in Mushtaq Ali trophy but happen to see last over by @imK_Ahmed13 defended 11 runs and gave away only 2 runs. Impressive come back Match 👏
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) October 14, 2022
खलील ने आखिरी ओवर की पहली दो गेंदों पर विकेट लेकर रेलवे की उमीदें ध्वस्त कर दी. आपको बतादें रेलवे के गेंदबाज युवराज सिंह ने 4 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट लिए.
गोवा बनाम हैदरबाद
पहले खेलते हुए हैदराबाद ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 177 रन बनाए. हैदराबाद की तरफ से तिलक वर्मा ने सबसे अधिक 62 रन बनाए. गोवा के लिए अर्जुन तेंदुलकर ने चार ओवर में 10 रन देकर 4 विकेट झटके. जवाब में गोवा की टीम महज 140 रन पर आउट हो गई. मैच में गोवा की टीम को लगातार तीसरी जीत नहीं मिली.