CRICKET

उस्मान ख्वाजा ने रचा इतिहास, तोड़ दिया विश्व रिकॉर्ड, बने दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज

ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के मध्य टेस्ट सीरीज का पहला मैच गाले में खेला जा रहा है. मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का श्रीलंका का फैसला गलत साबित हुआ. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी के समक्ष श्रीलंका की पूरी टीम 59 ओवर में 212 रन बनाकर ढेर हो गई.

इसके बाद कंगारू टीम ने 5 विकेट खोकर 233 रन बना लिए हैं. पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका को पथुम निशंका और कप्तान दिमुथ करुणारत्ने की जोड़ी ने सधी हुई शुरुआत दी. पथुम निशंका 23 रन बनाकर कप्तान पैट कमिंस का शिकार बने.

इसके बाद मेंडिस 3 रन डिसिल्वा 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे. वहीं दिनेश चंदीमल भी खाता खोले बगैर वॉर्नर के हाथों लपके गए. 97 रन पर पांच विकेट गंवाने के बाद श्रीलंकाई टीम मुश्किल में नजर आने लगी. ऐसे में एजेंलो मैथ्यूज ने एक छोर संभाला और उसका साथ निरोशन डिकवेला ने दिया.

फिफ्टी जड़ने के बाद डिकवेला 198 के स्कोर पर 58 रन बनाकर आउट हो गए. जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम को उस्मान ख्वाजा और डेविड वॉर्नर ने सधी हुई शुरुआत दी. डेविड वॉर्नर 25 रन बनाकर रमेश मेंडिस की गेंद पर आउट हुए.

दूसरे छोर पर उस्मान ने बल्लेबाजी का शानदार प्रदर्शन किया. उस्मान ख्वाजा 130 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 71 रन बनाकर आउट हुए. चायकाल के समय कैरी 43 रन जबकि कैमरून ग्रीन 48 रन बनाकर नाबाद थे.

उस्मान इस साल (774 रन) Jonny Bairstow को पीछे छोड़ते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गये हैं. उस्मान ख्वाजा सर्वाधिक औसत से रन बनाने वाले सलामी बल्लेबाज हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *