आवेश-रवि बिश्नोई की आंधी में नेपाल ने टेके घुटने, सेमीफाइनल में पहुंचा भारत, रिंकू-जायसवाल-दुबे का धमाका
चीन में खेले जा रहे एशियन गेम्स में मंगलवार को भारत और नेपाल क्रिकेट टीम के बीच क्वार्टर फाइनल (India vs Nepal, Quarter Final 1) खेला गया। मैच (India vs Nepal, Quarter Final 1) में टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया| पहले खेलते हुए टीम इंडिया ने 202 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए नेपाल की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई| नेपाल की टीम निर्धारित 20 ओवर में केवल 179 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ एशियन गेम में भारत ने सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है।
मैच (India vs Nepal, Quarter Final 1) में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को यशस्वी जायसवाल ने ऋतुराज गायकवाड़ की सलामी जोड़ी ने मिलकर जबरदस्त शुरूआती दिलाई। टीम इंडिया ने शुरूआती चार ओवरों में ही 50 रनों के आंकड़े को हासिल कर लिया। टीम के सलामी बल्लेबाज जायसवाल ने 22 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। भारतीय टीम के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने मिलकर 10वें ओवर में 100 रन के आंकड़े को पार कराया| हालांकि इसी ओवर में 103 के स्कोर पर टीम इंडिया को पहला झटका लगा। टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ 23 गेंदों में 25 रन बनाकर आउट हो गये। वहीं आक्रमक बल्लेबाज तिलक वर्मा 2 और अपना डेब्यू मुकबला खेल रहे जितेश शर्मा 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
ओपनर जायसवाल एक छोर पर डटे रहे और 48 गेंदों में टी20 अंतरराष्ट्रीय में अपने करियर का पहला शतक जड़ा। इसके साथ ही जायसवाल पुरुष टी20 अंतरराष्ट्रीय में शतक लगाने वाला सबसे कम उम्र के बल्लेबाज भी बन गये। उन्होंने 49 गेंदों में आठ चौके और सात गगनचुंबी छक्कों की मदद से 100 रन की शतकीय पारी खेली। आखिरी के ओवरों में शिवम दुबे (25*) के साथ मिलकर रिंकू सिंह (15 गेंदों में 37* रन, 4 छक्के) ने तेजी से रन बनाये। नेपाल की तरफ से दीपेंद्र सिंह ऐरी ने सबसे अधिक दो विकेट लिए।
मैच (India vs Nepal, Quarter Final 1) में लक्ष्य का पीछा करते हुए नेपाल ने चौथे ओवर में 29 के स्कोर पर आसिफ शेख का विकेट गंवाया| ओपनर आसिफ 6 गेंदों में 10 रन बनाकर आवेश खान की गेंद पर पवेलियन लौटे। दूसरे ओपनर कुशल भुरतेल ने 32 गेंदों में 28 रनों की धीमी पारी खेली। कुशल मल्ला 22 गेंदों में दो चौके और 2 छक्कों की मदद से 29 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद नेपाल के कप्तान रोहित पौडेल 3 रन बनाकर 77 के स्कोर पर चौथे विकेट के रूप में आउट हुए। दीपेंद्र सिंह ऐरी ने एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन किया और 15 गेंदों में चार छक्कों की मदद से 32 रनों की पारी खेली। टीम इंडिया के लिए आवेश खान और रवि बिश्नोई ने सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट हासिल किये।
भारत प्लेइंग 11: रुतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, साई किशोर, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, अर्शदीप सिंह।
नेपाल (प्लेइंग इलेवन): कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), संदीप जोरा, गुलसन झा, रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, सोमपाल कामी, करण केसी, अविनाश बोहरा, संदीप लामिछाने|