SPORTS

पाकिस्तान ने कॉमनवेल्थ में लगाई मेडल की झड़ी, रच डाला नया इतिहास, टीम इंडिया को मिले इतने पदक

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का समापन हो चूका है. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा. हालांकि भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान का कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में प्रदर्शन औसत रहा. पाक खिलाडियों ने कई मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया.

Commonwealth Games 2022: कब शुरू होगी कॉमनवेल्थ गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी?  जानिए कहां-कैसे देख पाएंगे - Commonwealth Games 2022 Opening Ceremony LIVE  What to expect and where to watch in India ...कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय टीम 61 मेडल लेकर चौथे स्थान पर रही. वहीं पाक की पलटन 8 मेडल लेकर 18वें स्थान पर रही. भारत की तरह ही पाकिस्तान के लिए ज्यादातर पदक पहलवानों ने ही जीते. पाकिस्तान के पहलवानों के नाम कॉमनवेल्थ में पांच पदक रहे.

IND vs PAK T20, Commonwealth Games 2022: कॉमनवेल्थ में दिखेगी भारत और  पाकिस्तान के बीच जंग, जानिए कब और कहां होगा मुकाबला - India vs Pakistan  Match in commonwealth Games 2022 Scheduleवहीं अरशद नदीम ने रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन कर भाला फेंक में नया रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड मेडल जीता. पाक के अरशद नदीम ने पांचवें प्रयास में ओलंपियन ने 90.18 मीटर थ्रो का नया CWG रिकॉर्ड बनाया. इसके साथ ही ये रिकॉर्ड रखने वाले अरशद नदीम पहले पाकिस्तानी बन गए.

नीरज चोपड़ा जो नहीं कर पाए, वो अरशद नदीम ने कर दिखाया! पाकिस्तानी हुए गदगद  - Commonwealth Games 2022 pakistani javelin thrower arshad nadeem wins gold  medal breaks neeraj chopra record Pakistaniआपको बता दें नदीम ने 8 अगस्त को भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीता था. बर्मिंघम में आयोजित राष्ट्रमंडल खेलों में ये पाकिस्तान का दूसरा स्वर्ण पदक था. वहीं भारोत्तोलन में पाकिस्तान की नूह दास्तगीर बट ने कुल 405 किलोग्राम भार उठाकर एक नया रिकॉर्ड बनाया. यह राष्ट्रमंडल खेलों का रिकॉर्ड है.

CWG 2022: 5 दिन के इंतजार के बाद पाकिस्तान को मिला गोल्ड, नेशनल हीरो बने नूह  दस्तगीर बट - weightlifter nooh dastagir butt wins gold medal for pakistan  in cwg 2022 - Navbharat Times6 अगस्त को पाकिस्तानी पहलवानों मोहम्मद शरीफ ताहिर और अली असद ने क्रमशः रजत और कांस्य पदक जीते. हालांकि भारतीय पहलवानों ने पाक को यहां भी पटकनी दी. पाक के ताहिर पुरुषों की फ्रीस्टाइल 74 किग्रा कुश्ती स्पर्धा में भारत के नवीन से हार गए.

Imageइस तरह पाक के ताहिर को रजत पदक से संतोष करना पड़ा. वहीं पाक के असद ने न्यूजीलैंड के सूरज सिंह को 55 सेकंड के भीतर हराकर पुरुषों की फ्रीस्टाइल 57 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीता. आपको बता दें कॉमनवेल्थ में पाकिस्तान को पहला पदक जुडोका शाह हुसैन शाह से मिला जिन्होंने कांस्य पदक जीता था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *