पाकिस्तान ने कॉमनवेल्थ में लगाई मेडल की झड़ी, रच डाला नया इतिहास, टीम इंडिया को मिले इतने पदक
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का समापन हो चूका है. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा. हालांकि भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान का कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में प्रदर्शन औसत रहा. पाक खिलाडियों ने कई मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया.
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय टीम 61 मेडल लेकर चौथे स्थान पर रही. वहीं पाक की पलटन 8 मेडल लेकर 18वें स्थान पर रही. भारत की तरह ही पाकिस्तान के लिए ज्यादातर पदक पहलवानों ने ही जीते. पाकिस्तान के पहलवानों के नाम कॉमनवेल्थ में पांच पदक रहे.
वहीं अरशद नदीम ने रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन कर भाला फेंक में नया रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड मेडल जीता. पाक के अरशद नदीम ने पांचवें प्रयास में ओलंपियन ने 90.18 मीटर थ्रो का नया CWG रिकॉर्ड बनाया. इसके साथ ही ये रिकॉर्ड रखने वाले अरशद नदीम पहले पाकिस्तानी बन गए.
आपको बता दें नदीम ने 8 अगस्त को भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीता था. बर्मिंघम में आयोजित राष्ट्रमंडल खेलों में ये पाकिस्तान का दूसरा स्वर्ण पदक था. वहीं भारोत्तोलन में पाकिस्तान की नूह दास्तगीर बट ने कुल 405 किलोग्राम भार उठाकर एक नया रिकॉर्ड बनाया. यह राष्ट्रमंडल खेलों का रिकॉर्ड है.
6 अगस्त को पाकिस्तानी पहलवानों मोहम्मद शरीफ ताहिर और अली असद ने क्रमशः रजत और कांस्य पदक जीते. हालांकि भारतीय पहलवानों ने पाक को यहां भी पटकनी दी. पाक के ताहिर पुरुषों की फ्रीस्टाइल 74 किग्रा कुश्ती स्पर्धा में भारत के नवीन से हार गए.
इस तरह पाक के ताहिर को रजत पदक से संतोष करना पड़ा. वहीं पाक के असद ने न्यूजीलैंड के सूरज सिंह को 55 सेकंड के भीतर हराकर पुरुषों की फ्रीस्टाइल 57 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीता. आपको बता दें कॉमनवेल्थ में पाकिस्तान को पहला पदक जुडोका शाह हुसैन शाह से मिला जिन्होंने कांस्य पदक जीता था.