करीना कपूर और तब्बू के साथ कॉमेडी फिल्म नें नज़र आयेंगे कपिल शर्मा, जानिए क्या होगा किरदार
Kapil Sharma Upcoming Film: लगातार फिल्मों में फ्लॉप साबित होने के बाद अब कोमेडियन कपिल शर्मा के हाथ एक बड़ी फिल्म लग गई है. जी हां करीना कपूर और तब्बू की अपकमिंग फिल्म ‘द क्रू’ के लिए कपिल शर्मा को साइन कर लिया गया है. ये एक कॉमेडी फिल्म होगी जिसमें कपिल शर्मा की भी एंट्री हो चुकी है. तब्बू ने कपिल के साथ एक फोटो शेयर कर जानकारी दी है. अब कपिल के लिए इससे अच्छी गुडन्यूज भला क्या हो सकती है.
तब्बू ने कपिल शर्मा के साथ एक सेल्फी पोस्ट की है. इसके साथ ही कपिल को लेकर एक खूबसूरत पोस्ट भी लिखा है. तब्बू ने लिखा है, ‘आप आए बहार आई. फिल्म ‘द क्रू’ का हिस्सा बनने के लिए दिल से धन्यवाद कपिल. तुम्हारे शो से मेरे को स्टार बनने के लिए बेहद खुशी है’
वहीं तब्बू के पोस्ट पर कपिल शर्मा ने भी रिएक्ट किया है. कपिल ने कमेंट करते हुए लिखा है कि ये मेरे लिए सम्मान की बात है. कपिल ने इंस्टाग्राम पर लिखा है, ‘मैं आपकी पहली फिल्म से ही बड़ा फैन हूं. आपके प्यार के लिए शुक्रिया.
आपको बता दें हाल ही में कपिल शर्मा फिल्म ज्विगाटो में नजर आए थे. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी. अब करीना कपूर और तब्बू जैसी एक्ट्रेस के साथ फिल्म करना कपिल की किस्मत के सितारे बदल सकता है.हाल ही में तब्बू ने फिल्म ‘द क्रू’ के पहले चरण की शूटिंग खत्म की है. इस फिल्म में कपिल सर्मा की स्पेशल भूमिका होगी. बात करें फिल्म की स्टारकास्ट की तो फिल्म में करीना कपूर, कृति सेनन, तब्बू और दलजीत दोसांझ समेत कई दूसरे कलाकार नज़र आने वाले हैं. फिल्म का निर्देशन राजेश कृष्णन कर रहे हैं. इस फिल्म को रिया कपूर और एकता कपूर के प्रोडक्शन में बनाया जा रहा है.