B’Day: कमाई में बॉलीवुड हीरोइनों से आगे हैं शाहरुख खान की पत्नी गौरी, इतने करोड़ की संपत्ति की हैं मालकिन
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की वाइफ गौरी खान आज (8 अक्टूबर) अपना जन्मदिन मना रही है. गौरी अपने स्टाइल और लग्जरी लाइफ स्टाइल के लिए पहचानी जाती हैं. उनका अंदाज से वह कई बॉलीवुड अदाकाराओं को भी टक्कर देती हैं.
गौरी खान सिर्फ अदाओॆ में ही नहीं बल्कि कमाई भी बॉलीवुड अदाकारों की टक्कर देती हैं. अपने दम पर गौरी खान भी करोड़ों की प्रोपर्टी की मालकिन हैं. गौरी ने अपनी मेहनत के दम पर अपना सफल बिनजेस खड़ा किया है, जिसकी वजह से वह सालाना करोड़ों में कमाई करती हैं. आज गौरी खान का जन्मदिन है. इस मौके पर हम आपको उनकी कुल संपत्ति के साथ ही उनके बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं.
गौरी खान शाहरुख के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलती हैं. वह Red Chillies Entertainment की को फाउंडर हैं और इंटीरियर डिजाइनर फर्म ‘गौरी खान स्टूडियो’ की मालकिन हैं. गौरी खान ने अपने दम पर करोड़ों की संपत्ति बनाई है.
वह एक सफल इंटीरियर डिजाइनर हैं और उन्होंने कई बॉलीवुड स्टार्स के घर को खूबसूरत बनाने का काम किया है. गौरी आज तक जैकलीन फर्नांडिस, रणबीर कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा और करण जौहर जैसे सितारों के घर और पेंटहाउस को डिजाइन कर चुकी हैं. इतना ही नहीं, वह मुकेश अंबानी, रोबेर्टो केवाली (Roberto Cavalli) और राल्फ लॉरेन (Ralph Lauren) जैसे दुनिया भर में मशहूर लोगों का घर भी डिजाइन किया है.
गौरी खान एक शानदार प्रोड्यूसर भी हैं और वह साल 2002 में आधिकारिक रूप से फिल्मी दुनिया से जुड़ गई थीं. उन्होंने इसी साल अपने पति शाहरुख खान के साथ मिलकर प्रोडक्शन हाउस ‘रेड चिलीज’ की शुरुआत की, जिसमें पहली फिल्म ‘मैं हू न’ बनी. शाहरुख खान की यह फिल्म सुपरहिट रही. इसके बाद इस प्रोडक्शन हाउस में ‘ओम शांति होम’, ‘हैप्पी न्यू ईयर’, ‘चेन्नई एक्सप्रेशन’ और ‘बदला’ जैसी शानदार फिल्में बनीं.
गौरी खान करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वह 1725 करोड़ की मालकिन हैं और शाहरुख खान करीबन 5983 करोड़ के मालिक हैं. दोनों की संपत्ति को जोड़ दिया जाए तो शाहरुख और गौरी की कुल नेट वर्थ 7304 करोड़ रुपये है.