पठान के सेट से वायरल हुआ शाहरूख खान का नया फोटो, फैंस बोले- ‘किंग इज बैक’
फिल्म निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने हाल ही में यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही ‘पठान’ के स्पेन शेड्यूल को पूरा किया है. शेड्यूल पूरा होने के बाद किंग खान ने सेट पर फैंस के साथ फोटो भी खिंचवाई. फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें शाहरूख खान पठान लुक में हैं. फोटो में किंग खान के बाल लंबे नजर आ रहे हैं. उन्होंने ब्लैक लैदर जैकेट और डेनिम जिंस पहन रखा है और आंखों पर उन्होंने चश्मा भी लगाया है. वहीं एक दूसरे फोटो में उनके साथ दीपिका पादुकोण नजर आ रही हैं. अन्य फोटो में वह फैंस के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं.
बता दें कि इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी लीड रोल में हैं. सिड आनंद ने कहा है कि वह भारत की सबसे बड़ी इवेंट फिल्म बनाना चाहते हैं. उन्होंन कहा, ‘पठान का स्पेन शेड्यूल हमारी उम्मीदों, कल्पनाओं से बेहतर रहा है और हम इसे लेकर बेहद रोमांचित हैं. यह ऐसी फिल्म है जो बड़े स्केल पर बनाई गई है और हमने जो हासिल किया उससे मैं बहुत खुश हूं. फिल्म दर्शकों के लिए एक विजुअल ट्रीट साबित होने जा रही है. यह फैक्ट कि हमने बिना किसी परेशानी के शानदार स्पेन शेड्यूल को पूरा कर लिया पूरे प्रोडक्शन के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है.’
- भारत-पाकिस्तान ODI में खेली गई 5 सबसे बड़ी पारीयां, टॉप पर ये पाकिस्तानी दिग्गज
- क्रिकेट इतिहास की 5 सबसे तेज़ गेंदें: रफ्तार ने बल्लेबाज़ों के उड़ाए होश
- अंग्रेजों की लॉर्ड्स में डूबी लुटिया, साउथ अफ्रीका ने दी करारी शिकस्त, 50 साल का शर्मनाक रिकॉर्ड बना
- सफीना हुसैन की संस्था ‘एजुकेट गर्ल्स’ को मिलेगा रैमन मैग्सेसे अवार्ड, सम्मान पाने वाली पहली भारतीय संस्था
- VIDEO: 12 गेंदों में 11 छक्के! 2 ओवर में 71 रन… केरल के सलमान निज़ार ने मचाया तहलका