CRICKET

666666..कॉलिन मुनरो-जोश के तूफ़ान से दहला ऑस्ट्रेलिया, 12 गेंद पर कूट डाले 60 रन, टर्नर ने जबड़े से छीनी जीत

बिग बैश लीग में 7 जनवरी को टूर्नामेंट के 32वें मुकाबले में होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ मेलबर्न रेनेगेड्स ने 6 विकेट से जीत दर्ज की. होबार्ट हरिकेंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 162/8 का स्कोर बनाया, जवाब में मेलबर्न रेनेगेड्स ने 164/4 का स्कोर बनाकर जीत दर्ज की.

पहले खेलने उतरी Hobart Hurricanes की तरफ से ज्वेल ने 28 रन, वेड ने 20 रन और Ben McDermott ने 28 रन बनाये. पाक के तेज गेंदबाज फहीम अशरफ ने 17 गेंद पर 3 चौके और दो छक्कों की मदद से 152 की स्ट्राइक से 26 रन कूट दिए. जवाब में मेलबर्न की टीम ने लक्ष्य अर्जित कर जीत दर्ज की.

कीवी बल्लेबाज गुप्टिल ने मेलबर्न रेनेगेड्स की तरफ से खेलते हुए 19 गेंद में 36 रन कूट डाले और अपनी टीम को एक तेज शुरुआत दिलाई. गुप्टिल ने होबार्ट हरिकेंस टीम के गेंदबाजों की जमकर खबर ली और 5 चौके लगाए. होबार्ट हरिकेंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 162 रन बनाए हैं.

मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम 163 रनों के लक्ष्य का पीछा कर 19वें ओवर में जीत दर्ज की. मेलबर्न की तरफ से सैम हार्पर ने 7 छक्के जड़ते हुए 89 रन कूटे. वहीं वेल्स ने 22 रन का योगदान दिया.

Perth Scorchers vs Brisbane Heat, 33rd Match

वहीं 33वें मुकाबले में ब्रिस्बेन हीट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 171/9 का स्कोर बनाया. जवाब में पर्थ स्कॉर्चर्स ने 173/3 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम किया.

Perth Scorchers vs Brisbane Heat, 33rd Match ब्रिसबेन की तरफ से मुनरो ने 3 चौके और तीन छक्के जड़ते हुए 45 रन सिर्फ 26 गेंद पर बना डाले. वहीं जोश ब्राउन ने 34 बिलिंग्स ने 27 रन का योगदान दिया. पर्थ की तरफ से Andrew Tye ने तीन विकेट लिए. लक्ष्य का पीछा करते हुए पर्थ की टीम ने 17वें ओवर में जीत दर्ज की. Perth Scorchers की तरफ से Cameron Bancroft ने 76 रन, आरोन हार्डी ने 57 रन और टर्नर ने 23 रन बनाये.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *