CRICKET

666666… अक्षर-सूर्यकुमार ने की छक्कों की बारिश, 6644… मावी भी चमके, अंतिम ओवर में जीता लंका

भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 मुकाबले पुणे में खेला गया. इस मैच में श्रीलंका ने भारत को 16 रन से हरा दिया. भारत के के आमंत्रण पर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 207 रन बनाए. इस दौरान कुसल मेंडिस (52 रन) और दसुन शनाका (56) ने आतिशी पारी खेली. जवाब में भारतीय टीम ने खराब शुरूआत के बावजूद 20 ओवर में 190 रन बनाए. अक्षर पटेल (65) और सूर्यकुमार (51) ने अर्धशतकीय पारी खेलीं.

गुरुवार को दूसरे टी20 मुकाबले में भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया, लेकिन श्रीलंकाई ओपनर्स ने उसे गलत साबित कर दिया. कुसल मेंडिस और पथुम निसंका की जोड़ी ने तेजी से रन बटोरे. एक समय टीम ने 8 ओवर में 80 रन बना लिए थे. बीच में स्पिनर्स ने रन गति में लगाम लगाई, लेकिन श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने और आक्रमक रुख अपनाया. कप्तान शनाका और करुणारत्ने की जोड़ी ने आखिरी के 5 ओवर में 77 रन बनाते हुए टीम का स्कोर 200 पार पहुंचाया.
भारत की ओर से उमरान मलिक ने तीन विकेट लिए. अक्षर पटेल को दो और युजवेंद्र चहल को एक सफलता मिली.

शुरुआती 8 ओवर्स में 80 रन बनने के बाद भारतीय स्पिनर्स ने श्रीलंकाई बैटर्स को रोका. 12 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 98 रन पर 3 विकेट हो गया. 9वें ओवर में चहल ने खतरनाक दिख रहे कुसल मेंडिस को LBW कर दिया. 10वें ओवर की पहली ही बॉल पर उमरान मलिक ने भनुका राजपक्षे को बोल्ड कर दिया. फिर 12वें ओवर में अक्षर पटेल ने ओपनर पथुम निसंका को भी पवेलियन भेज दिया. इस तरह स्पिनर्स के सामने मिडिल ओवर्स में श्रीलंका की रन गति थम गई.

मेंडिस की विस्फोटक पारी
श्रीलंका के कुसल मेंडिस ने 27 बॉल में अपना अर्धशतक पूरा किया. अपनी विस्फोटक पारी में उन्होंने 4 छक्के और 3 चौके लगाए. वह 31 बॉल में 52 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने पथुम निसंका के साथ ओपनिंग विकेट के लिए 8.2 ओवर में 80 रन जोड़े. उन्होंने निसंका के साथ पावरप्ले में 55 रन भी जोड़ लिए थे.

शनाका के दिखाए तूफानी तेवर
श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने आतिशी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 20 गेंदों पर अर्धशतक जमाया. उन्होने 22 गेंदों पर 2 चौके और 6 छक्के लगाकर 56 रन बनाए. शनाका ने करूणारत्ने के साथ मिलकर आखिरी ओवर में 66 रन बनाए. जिसमें उमरान के एक ओर में 21 और मावी के एक ओवर में 20 रन बने.

भारत की खराब शुरूआत
बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया बिखर गई. टीम के शुरूआती 5 विकेट 55 गेंदों के भीतर 57 रन पर गिर गए. किशन (2), गिल (5), त्रिपाठी (5), पांड्या (12) और हुड्डा 9 रन बनाकर आउट हुए. हांलकी इसके बाद सूर्यकुमार और अक्षर पटेल ने 40 गेंदों पर 91 रन की पार्टशिप कर टीम इंडिया को जीत के मुहाने ला दिया.

सूर्यकुमार और अक्षर की तूफानी पारी
सूर्यकुमार 36 गेंदों पर 51 रन बनाकर आउट हुए. जिसमें उन्होने 3 चौके और 3 छक्के लगाए. वहीं अक्षर पटेल आखिरी ओवर में 65 रन बनाकर आउट हुए. उन्होने अपनी पारी में 31 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके और 6 छक्के लगाए. शिवम मावी ने 2 चौके और 2 छक्के लगाकर 15 गेंदों पर 26 रन बनाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *