WWWWW कमिंस के तूफान में उड़ी अफ्रीकी टीम, 99 रन पर हुई ढेर, AUS ने दो दिन में जीता पहला टेस्ट
विकेटों के पतझड़ वाले ब्रिसबेन के द गाबा में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही मेजबान कंगारू टीम ने सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली है. यह मैच केवल दो दिन में ही पूरा हो गया. मैच में 503 रन बने और 34 विकेट गिरे.
मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 34 रन का लक्ष्य मिला. जिसे मेजबान टीम ने 7.5 ओवर में हासिल कर लिया. हांलकी टीम को इसके लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. रबाडा ने चार विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की जीत का मजा किरकिरा कर दिया था.
इससे पहले साउथ अफ्रीकी की टीम अपनी दूसरी पारी में मात्र 99 रन पर सिमट गई. टेम्बा बउमा (29), जोंडो (36) और महाराज (16) के अलावा कोई और बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका.
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने 42 रन देकर 5 विकेट लिए. इसके अलावा स्टार्क और बोलैंड को दो-दो सफलाएं मिली. एक विकेट लियोन ने हासिल किया.
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में ट्रेविस हेड (92) की शानदार पारी के दम पर 218 रन बनाए थे. इससे पहले साउथ अफ्रीका की पहली पारी 152 रन पर सिमट गई थी. जिसके आधार पर ऑस्ट्रेलिया ने 66 रन की बढ़त हासिल की थी.