CRICKET

मात्र 15 रन पर सिमटी ऑस्ट्रेलियाई टीम, BBL में बना महा शर्मनाक रिकॉर्ड, 35 गेंदों पर हुआ खेल खत्म

ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश क्रिकेट लीग (Big Bash League 2022-23) के पांचवे मैच में 2016 की विजेता टीम सिडनी थंडर (Sydney Thunder) केवल 15 रन पर सिमट गई. इस मैच में एडिलेड स्ट्राइकर (Adelaide Strikers) ने 124 रन से जीत दर्ज की.

सिडनी के शॉ ग्रांउड स्टेडियम में खेले गए इस मैच में सिडनी थंडर की टीम ताश के पत्तों की तरह ढेर हो गई. टीम का कोई भी खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा छूना तो दूर 10 गेंद भी नहीं खेल सका. एलेक्स हेल्स, राइलो रूसो, क्रिस ग्रीन और डेनिल सैम जैसे अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों वाली यह टीम 5.5 ओवर ही खेल सकी.

Image

सिडनी थंडर को पहला झटका 2 रन के स्कोर पर लगा. इसके बाद टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गवाएं. टीम के 5 बैटर खाता भी नहीं खोल सके. एडिलेड के हेनरी थोर्नोड ने 3 रन देकर 5 विकेट लिए. वहीं वेस एगर ने 6 रन देकर 4 सफलाएं अर्जित कीं. एक विकेट मैथ्यू शॉर्ट को मिला.

Image

इससे पहले एडिलेड स्ट्राइकर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 139 रन बनाए थे. क्रिस लिन ने सबसे ज्यादा 36 और ग्रैंडहोम ने 33 रन की पारी खेली थी.

सिडनी की तरफ से फज़ल हक फारूखी ने तीन विकेट लिए. वहीं गुरिंदर संधू, डेनियल सैम और ब्रैडन डॉगेट को दो-दो विकेट मिले.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *