शाकिब और इबादत के तूफान में उड़ी टीम इंडिया, 34 पर ढह गए 6 विकेट, राहुल ने जड़ा अर्धशतक
भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज़ का पहला मैच ढाका में खेला जा रहा है. इस मैच में बांग्लादेश के आमंत्रण पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ताश के पत्तों की बिखर गई. पूरी टीम 41.2 ओवर में 186 रन पर ढेर हो गई.
टीम इंडिया की तरफ से केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 73 रन बनाए. इस पारी में उन्होने 70 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके और 4 छक्के लगाए. इसके अलावा रोहित ने 27, अय्यर 24 और वाशिंगटन सुंदर 18 रन बनाकर आउट हुए.

इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छु सका. टीम के आखिरी 6 बल्लेबाज केवल 34 रन के भीतर पवेलियन लौट गए. बांग्लादेश की तरफ से शाकिब अल हसन ने 36 रन देकर 5 विकेट लिए. वहीं 4 विकेट इबादत हौसेन औऱ एक विकेट मेहदी हसन को मिला.


 
							 
							