नीदरलैंड ने अफ्रीका को रौंद किया उलटफेर, टीम इंडिया सेमीफाइनल में, पाकिस्तान-बांग्लादेश के लिए खुले दरवाजे
दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड्स के बीच मुकाबले (South Africa vs Netherlands, 40th Match, Super 12 Group 2) से आज सुपर संडे की शुरुआत हो चुकी है. इसी मुकाबले (South Africa vs Netherlands, 40th Match, Super 12 Group 2) के परिणाम से तय हो जायेगा कि ग्रुप 2 से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम कौन-सी होगी?
एडिलेड ओवल स्टेडियम में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया. मुकाबला (South Africa vs Netherlands, 40th Match, Super 12 Group 2) में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए नीदरलैंड्स ने 20 ओवर में 158 रन बनाए हैं. अब दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 159 रनों की दरकार है.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका क्विंटन डिकॉक के रूप में लगा. कॉक को फ्रेड क्लासेन ने तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर स्कॉट एडवर्ड्स के हाथों कैच कराया. सलामी बल्लेबाज डिकॉक ने 13 गेंद पर 13 रन बनाए.
बवुमा ने 20 गेंद पर 20 रन बनाए. वहीं रूसो ने 2 चौके जड़ते हुए 19 गेंद पर 25 रन बनाए.अनुभवी बल्लेबाज मार्करम ने 13 गेंदों पर 17 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका को ब्रैंडन ग्लोवर 16वें ओवर में दोहरा झटका दिया. उन्होंने पहली गेंद पर अनुभवी डेविड मिलर को आउट किया. इसके बाद पर्नेल को पवेलियन की राह दिखाई.
मिलर 17 गेंद पर 17 रन का योगदान दिया. आखिरी दो ओवर में अफ्रीका को जीत के लिए 36 रन की जरूरत थी. आखिरी ओवर में अफ्रिका को 26 रन बनाने थे. अफ्रीका की टीम लक्ष्य हासिल करने से चूक गयी. नीदरलैंड की टीम की जीत से टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुँच गयी. वहीं पाक और बांग्लादेश दोनों के लिए मौका है.
नीदरलैंड्स की तरफ से कॉलिन एकरमैन ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 26 गेंद में 41 रन की बेहतरीन पारी खेली. स्टेफन मायबर्ग ने 37 रन बनाते हुए टीम को तेज शुरुआत दिलाई. वहीं टॉम कूपर के बल्ले से 35 रन निकले.
वहीं साउथ अफ्रीका की तरफ से केशव महाराज ने 2 विकेट चटकाए. एडेन मार्करम और एनरिच नोर्त्जे के हिस्से एक-एक सफलताएं मिली. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का करने का फैसला लिया.
माना यही जा रहा है कि तेंबा बावुमा की कप्तानी वाली साउथ अफ्रीका इस मैच (South Africa vs Netherlands, 40th Match, Super 12 Group 2) में आसानी से जीत दर्ज कर लेगी. लेकिन नीदरलैंड्स की टीम भी जाते-जाते कुछ उलटफेर कर सकती है. ऐसे में ये मुकाबला (South Africa vs Netherlands, 40th Match, Super 12 Group 2) रोमांचक हो सकता है.