VIDEO: अंतिम ओवर में जीत के लिए चाहिए थे 11 रन, शमी ने 4 गेदों पर 4 विकेट गिराकर रच दिया इतिहास
टी20 विश्वकप के सुपर-12 रांउड के मुकाबले 22 अक्टूबर से खेले शुरू होने जा रहे हैं. इससे पहले वार्म-अप मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 रन से हरा दिया. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कातिलाना गेंदबाजी करते हुए लगातार 3 विकेट लिए.
सोमवार को पर्थ के द गाबा मैदान पर खेले गए इस मैच में भारतीय टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 186 रन बनाए थे. जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवर में 180 रन पर सिमट गई. आखिरी ओवर में उसे जीत के लिए 11 रन की दरकार थी. पहली दो गेंदों पर 4 रन बने. लेकिन इसके बाद आखिरी 4 गेंदों पर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने चार विकेट गवां दिए.
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारत के लिए केएल राहुल और सूर्यकुमार ने शानदार बल्लेबाजी की. राहुल ने आकर्षक पारी खेलते हुए 33 गेंदों पर 57 रन बनाए. जिसमें उन्होने 4 चौके और 3 छक्के जड़े. वहीं सूर्यकुमार ने आतिशी तेवर दिखाते हुए 33 गेंदों पर 50 रन की पारी खेली. जिसमें उन्होने 6 चौके और 1 छक्क लगाया.
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से केन रिचर्डसन ने चार विकेट लिए. इसके अलावा मिशेल स्टार्क, ग्लेन मैक्सवेल और एस्टन एगर को एक-एक विकेट मिला.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए कप्तान आरोन फिंच ने 76 रन की विस्फोटक पारी खेली. इस दौरान उन्होने 54 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके और 3 छक्के जड़े. इसके अलावा मार्श ने 35 और मैक्सवेल ने 23 रन बनाए.
Catch Of The Year !#Shami #ViratKohli #INDvsAUS Yorkers pic.twitter.com/BwNu61rYaq
— Sangram Keshori Behera (@BSangramkeshori) October 17, 2022
भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने एक ओवर में 4 रन देकर 3 विकेट लिए. भुवनेश्वर कुमार को दो विकेट मिले. एक-एक विकेट अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल और युजवेन्दर चहल को मिला.
अंतिम ओवर का रोमांच (जीत के लिए 11 रन)
गेंदबाजः मोहम्मद शमी
पहली गेंद – कमिंस ने दो रन बनाए
दूसरी गेंद- कमिंस ने दो रन लिए.
तीसरी गेंद- कमिंस बोल्ड
चौथी गेंद- एगर रन आउट
पांचवी गेंद- इंग्लिश बोल्ड
आखिरी गेंद-रिचर्डसन बोल्ड.