सूर्यकुमार ने रचा इतिहास, कोहली-रोहित, धवन को पछाडा़, तोड़ा रिजवान का वर्ल्ड रिकॉर्ड, बने नम्बर एक
पहले टी20 मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हरा दिया. टीम इंडिया की इस जीत में सूर्याकुमार यादव का अहम योगदान रहा. उन्होने 33 गेंदों पर आतिशी बल्लेबाज करते नाबाद 50 रन बनाए. इस पारी के साथ ही सूर्या ने कई शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. उन्होने विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन और मोहम्मद रिज़वान जैसे धुरंधरों को पीछे छोड़ दिया.
सूर्य ने तोड़ा रिजवान का वर्ल्ड रिकॉर्ड
सूर्यकुमार यादव ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपनी अर्धशतकीय पारी में 5 चौके और 3 छक्के लगाए. जिसके साथ ही उन्होने एक साल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान का विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया. सूर्यकुमार के नाम साल 2022 में खेले 21 मैच की 21 पारियों में 45 छक्के जड़े हैं. मोहम्मद रिजवान ने साल 2021 में मोहम्मद रिजवान ने 42 छक्के जड़े थे और एक साल में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का विश्व रिकॉर्ड बनाया था. ऐसे में अब ये रिकॉर्ड सूर्यकुमार के नाम दर्ज हो गया है.
‘गब्बर’ को पीछे छोड़ा
सूर्यकुमार ने बुधवार को नाबाद 50 रन की पारी के दौरान एक कैलैंडरवर्ष में भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में शिखर धवन का साल 2018 का रिकॉर्ड तोड़ दिया. सूर्या ने साल 2022 में अबतक खेले 21 मैच की 21 पारियों में 3 बार नाबाद रहते हुए कुल 732 रन बनाए हैं.
वहीं शिखर धवन ने साल 2018 में 689 रन साल भर में बनाए थे. 18 मैच की 17 पारियों में 40.52 के औसत और 147.22 के स्ट्राइक रेट से 689 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 6 अर्धशतक जड़े थे और उनका सर्वाधिक स्कोर 92 रन रहा था. विराट कोहली ने साल 2016 में कुल 641 और रोहित शर्मा ने साल 2018 में 590 रन जड़े थे.