ENTERTAINMENT

बायकॉट के बावजूद ‘ब्रह्मास्त्र’ ने पहले सप्ताह में की बम्पर कमाई, टूट गए सब रिकॉर्ड, 300 करोड़ के आंकड़े…

धर्मा प्रोडक्शन की ‘ब्रह्मास्त्र’ ने पहले सप्ताह धमाकेदार कमाई की. रणबीर कपूर- आलिया भट्ट अभिनित ये फिल्म ने इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई हैं. पहले हफ्ते में फिल्म ने ग्लोबली 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया है.

Brahmastra part one shiva Box Office Collection Day 7

डायरेक्टर अयान मुखर्जी की फिल्म ने अपने पहले दिन 37 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इसमें साउथ बॉक्स ऑफिस पर कमाए 5 करोड़ रुपये भी शामिल थे. फिल्म का वीकेंड कलेक्शन 83 करोड़ रुपये तक गया था. वहीं दुनियाभर में ब्रह्मास्त्र ने पहले वीकेंड पर 225 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था.

Brahmastra box office collection day 7:

धर्मा प्रोडक्शन की इस फिल्म की रफ्तार देखकर अंदाजा हो रहा है कि फिल्म जल्द ही 200 करोड़ पार हो जाएगी. ब्रह्मास्त्र, इस साल की सबसे बड़ी बॉलीवुड रिलीज बन गई है. खराब रिव्यू के बावजूद फिल्म का कलेक्शन काफी अच्छे ट्रेंड्स शो कर रहा है. इसका भविष्य अब वीकेंड का कलेक्शन तय करेगा हालांकि रिपोर्ट्स की मानें तो शनिवार और रविवार के लिए फिल्म की एडवांस बुकिंग काफी जबरदस्त हो रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *