VIDEO:हारे मैच में अर्शदीप ने फूंकी जान, आखिरी ओवर में अटकी सबकी सांस, पंत की एक गलती से हुआ सत्यानाश
एशिया कप (Asia Cup) के सुपर चार मैच में श्रीलंका (Sri Lanka) ने भारत को 6 विकेट से शिकस्त दी। इसके साथ ही श्रीलंका की टीम ने फाइनल में जगह बना ली है। वहीं टीम इंडिया हार के साथ ही फाइनल की रेस से बाहर हो गई।
टीम इंडिया के लिए करो या मरो मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 173 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने एक गेंद शेष रहते 4 विकेट पर 174 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।
174 के रन चेज में श्रीलंका के ओपनर्स ने 97 रनों की साझेदारी करते हुए जीत की नींव रखी। पाथुम निशांका और कुसल मेंडिस ने अपनी-अपनी फिफ्टी पूरी की। निशांका ने 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 37 गेंदों में 52 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली।
वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज मेंडिस ने 37 बॉल में 57 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 4 चौके समेत 3 छक्के लगाये। आखिरी ओवर में अर्शदीप ने काफी कसी हुई गेंदबाजी की। हालांकि पांचवीं गेंद डॉट रही जिस पर बाई का एक रन लिया।
Missed #Dhoni here so badly…
Marvelous job under pressure by Arshdeep but Rohit's clueless captaincy and lack of zeal to win nail biting games caused us dearly…#INDvsSL #AsiaCupT20 pic.twitter.com/z3zW8VdNXJ— Zahid Hussain زاہد حسین (@zahid_yani_mai) September 6, 2022
पन्त इस गेंद पर स्टम्प पर थ्रो मारने से चूक गये और लंका ने बाई के दो रन लेकर टीम इंडिया को हरा दिया। अर्शदीप ने आखिरी ओवर में सभी की सांसे बढ़ा दी थी। इस तरह भारतीय टीम बाहर हो गई और श्रीलंका फाइनल में पहुंच गई। भारत के लिए चहल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके।