इरफान पठान को बने टी 20 टीम के कप्तान, सहवाग को मिली बड़ी जिम्मेदारी, गंभीर-हरभजन की टीम से होगी टक्कर
लीजेंड्स लीग क्रिकेट लीग की शुरुआत जल्द होने वाली है. 16 सितंबर से शुरू होने वाले लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) में दिग्गज खिलाड़ियों का रुतबा देखने को मिलेगा. गंभीर, सहवाग, हरभजन और पठान को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गयी है.
टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान को मणिपाल ग्रुप के स्वामित्व वाली मणिपाल टाइगर्स टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है. वहीं हरभजन सिंह भीलवाड़ा किंग्स की कप्तानी करेंगे. टर्बनेटर हरभजन सिंह ने 103 टेस्ट, 236 वनडे और 28 टी20 में भारत का प्रतिनिधित्व किया.
सहवाग-गंभीर को भी मिली कप्तानी
गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग को चार टीमों के एलएलसी लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) में अन्य दो फ्रेंचाइजी का कप्तान घोषित किया गया है. इस साल का एलएलसी लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) 16 मैचों का होगा.
आपको बता दें लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) भारत में पहली बार खेला जाएगा. लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) की छह शहरों में इसकी मेजबानी की जाएगी. लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) 16 सितंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन में शुरू होगी.
इसके बाद लखनऊ, नई दिल्ली, कटक और जोधपुर में होगी. लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) के प्लेआफ और फाइनल मुकाबलों के के लिए जगह अभी तय नहीं हुई है. LLC लीग टीमों के नाम गुजरात टाइटंस, इंडिया कैपिटल्स, मनिपाल टाइगर्स और भीलवाड़ा किंग्स है.
लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) का फाइनल 8 अक्टूबर को खेला जायेगा. लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) का हला सीजन ओमान में खेला गया था. उस टूर्नामेंट में तीन टीमें खेली थी. जिनका नाम इंडिया महाराज, एशिया लायंस और वर्ल्ड जायंट्स था. वर्ल्ड जायंट्स ने एशिया लायंस को हराकर LLC का पहला खिताब जीता था.