VIDEO: फखर ज़मान की ईमानदारी ने जीता दिल, अंपायर के आउट दिए बिना ही लौट गए पवेलियन
भारत ने एशिया कप के ग्रुप ए मैच में पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले के बाद 5 विकेट से हरा दिया. दुबई में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाक टीम 19.5 ओवर में 147 रन पर ऑलआउट हो गई. जवाब में भारत ने 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया.
इस मैच में कई ऐसे लम्हे आए जब दोनो टीमों के खिलाड़ियों ने खेल भावना दिखाते हुए फैंस का दिल जीत लिया. मैच के छठे ओवर में पाकिस्तान के फखर ज़मान ने ऐसी ही खेल भावना का परिचय देते हुए दिल जीत लिया. दरअसल,आवेश खान के इस ओवर की पांचवी गेंद पर जमान कवर के ऊपर से शॉट खेलने के चक्कर में विकेट कीपर दिनेश कार्तिक को कैच दे बैठे. इस विकेट के लिए न तो विकेकीपर ने अंपायर से अपील की और न ही गेंदबाज ने. लेकिन फखर ज़मान अंपायर के आउट देने से पहले विकेट पवेलियन की तरफ लौटने लगे. इसके बाद गेंदबाज, विकेटकीपर और अंपायर को उनके आउट होने का पता चला. जमान की इसी ईमानदारी को लेकर ट्वीटर पर काफी तारीफ की जा रही है.
फखर जमान की ऐसी ईमानदारी को देखकर भारतीय विकेकीपर दिनेश कार्तिक भी काफी प्रभावित हुआ.
Honesty 💖 bowler and keeper not appeal #INDvsPAK #FakharZaman pic.twitter.com/GVTiijHPPA
— MRzmo (@zahir_moeen) August 29, 2022