भारत के लिए खतरे की घंटी बना जिम्बाब्वे का ये बल्लेबाज, वनडे में 252* रन ठोके 4 विकेट भी लिए
15 अगस्त को भारतीय टीम जिम्बाब्वे के लिए उड़ान भरेगी. जहां 18 तारीख से दोनो टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज़ का आगाज़ होना है. सभी मुकाबले हरारे में खेले जायेगे. चयनकर्ताओं ने शिखर धवन की अगुवाई में एक मजबूत टीम का गठन किया है. हालांकि भारतीय खिलाड़ी मेजबान टीम को हल्के में नहीं लेंगे. पड़ोसी देश बांग्लादेश मौजूदा समय में जिम्बाब्वे दौरे पर हैं. इस दौरान मेजबान टीम का उम्दा खेल देखने को मिल रहा है.
शानदार फॉर्म में ये बल्लेबाज
जिम्बाब्वे के कई बल्लेबाजों ने बांग्लादेश के खिलाफ जबरदस्त खेल दिखाया है. इसमें ऑलरांउडर सिंकदर रजा भी शामिल हैं. रजा मौजूदा वनडे सीरीज में लगातार 2 शतक लगा चुके हैं. उनके इस प्रदर्शन के दम पर मेजबान टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज़ में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है.
रज़ा पिछले 2 मैचों में 135*और 117* रन की पारी समेत बिना आउट हुए 252 रना चुके हैं. वहीं उन्होने गेंदबाजी में भी 4 विकेट लिए. वह इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं. इससे पहले उन्होने टी20 सीरीज में लगातार दो मैचों में अर्धशतक जमाए थे. उन्होने पहले टी20 में 65* और दूसरे में 62 रन की पारी खेलकर जिम्बाब्वे को जीत दिलाई थी.
पिछली कुछ पारीयों में रज़ा का प्रदर्शन
सिंकदर रजा ने टी20 की पिछली 8 पारीयों में 4 अर्धशतक लगाए हैं. उनका स्कोर कुछ इस तरह रहा है. 0, 62, 65* , 19, 22, 82* ,18, 17 इसके अलावा वनडे की पिछली सात पारीयों में उनका स्कोर कुछ इस तरहा रहा है 117*, 135*, 38, 40, 67, 1, 58 का रहा है.
रज़ा का क्रिकेट करियर
पाकिस्तान के सियालकोट में पैदा हुए 36 वर्षीय सिंकदर ने 2013 में डेब्यू किया. वह अब तक 17 टेस्ट, 116 वनडे और 58 टी20 मैच खेल चुके हैं. जिसमें उन्होने क्रमसः 1187, 3483 और 1040 रन बनाए हैं. उन्होने टेस्ट में 34, वनडे में 67 और टी20 में 28 विकेट लिए हैं. तीनो प्रारूपो में 6 शतक और 33 अर्धशतक बना चुके हैं.