VIDEO:उस्मान ने 42 गेंद खेल उड़ाया गर्दा, आखिरी ओवर में आयरलैंड ने अफगानिस्तान के जबड़े से छीनी जीत
आयरलैंड (Ireland) ने श्रृंखला के पहले टी20 मुकाबले में अफगानिस्तान (Afghanistan) को 7 विकेट से शिकस्त दी| इसके साथ ही आयरलैंड (Ireland) की टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान (Afghanistan) की टीम ने 7 विकेट पर 168 रनों का स्कोर खड़ा किया।
जवाब में बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड (Ireland) की टीम ने एक गेंद शेष रहते 3 विकेट पर 171 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। अफगानिस्तान (Afghanistan) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया| पहले खेलते हुए अफगानिस्तान (Afghanistan) ने ओपनर गुरबाज का विकेट जल्दी गंवाया। सलामी बल्लेबाज गुरबाज 22 गेंद में 26 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद शाहिदी 11 रन बनाकर आउट हो गए।
हालांकि उस्मान गनी ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया। उस्मान ने 42 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए 59 रन की पारी खेली। इस बीच कुछ विकेट भी गिरे लेकिन इब्राहीम जाद्रान ने 18 गेंद में नाबाद 29 रनों की पारी खेली। विकेट पतन के कारण अफगानिस्तान की रेन रेट बरकरार नहीं रह पाई।
हालांकि इसके बाद भी मेहमान टीम (Afghanistan) ने 7 विकेट पर 168 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। आयरलैंड (Ireland) के लिए मैकार्थी ने 3 विकेट झटके। उनके अलावा डॉकरेल को भी 2 विकेट मिले। जवाब में खेलते हुए आयरिश (Ireland) ओपनर पॉल स्टर्लिंग और एंड्रू बैलबर्नी ने बेहतरीन शुरुआत की|
दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े। इस बीच स्टर्लिंग 31 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद खेलने के लिए आए लॉर्कन टकर और बैलबर्नी स्कोर को 100 के पार लेकर गए।
Two half-centuries in three T20I innings for Lorcan Tucker 👏
SCORE: https://t.co/iHiY0U5y7J#BackingGreen | #Exchange22 | #ABDIndiaSterlingReserve ☘️🏏 pic.twitter.com/qcF2DXbses
— Cricket Ireland (@cricketireland) August 9, 2022
बैलबर्नी 38 गेंद में 51 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि टकर खड़े रहे और 32 गेंद में 50 रन बनाकर आउट हुए।
अंत में हैरी टेक्टर ने 15 गेंद में नाबाद 25 रन बनाए। उनके अलावा डॉकरेल ने नाबाद 10 रन बनाए। इस तरह (Ireland) ने एक गेंद शेष रहते 3 विकेट पर 171 रन बनाकर मैच जीत लिया। (Afghanistan) के लिए मुजीब, नवीन उल हक और मोहम्मद नबी को 1-1 विकेट मिला।