VIDEO:स्मृति मंधाना ने 32 गेंद खेल मचाई तबाही, भारत ने इंग्लैंड को रौंद फाइनल में बनाई जगह, 1 पदक पक्का
भारतीय महिला टीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में मेजबान इंग्लैंड को 4 रन से शिकस्त दी. मुकाबले में भारत की महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 164 रन बनाए.
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 6 विकेट पर 160 रन ही बना पाई. सेमीफाइनल में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को शैफाली और स्मृति मंधाना की जोड़ी ने ठोस शुरुआत दिलाई.
इन फॉर्म बल्लेबाज भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना ने 23 गेंदों पर अपना अर्धशतक जड़ दिया. दूसरी सलामी बल्लेबाज शेफाली 15 रन बनाकर पवेलियन लौटी. स्मृति मंधाना 61 रन बनाकर आउट हुईं. इंग्लैंड के विरुद्ध टीम इंडिया की तरफ से जेमिमा रॉड्रिग्स ने नाबाद 44 रन की पारी खेली.
वहीं मध्यक्रम की बल्लेबाज दीप्ति शर्मा 22 रन बनाकर आउट हुईं. इस तरह पहले खेलते हुए भारत ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 164 रन का स्कोर खड़ा किया. 165 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने धमाकेदार शुरुआत की है. हालांकि दीप्ति शर्मा ने सोफिया डंकली को आउट कर टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई.
इंग्लैंड की महिला टीम आखिर में 20 ओवर में 6 विकेट पर 160 रन ही बना सकी. इस तरह टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को मात देकर फाइनल में जगह बनाई. भारत की तरफ से स्नेह राणा ने दो विकेट जबकि एक विकेट दीप्ति शर्मा ने अर्जित किया.
इंग्लैंड की टीम- डेनियल वेट, सोफिया डंकली, नताली सिवर (कप्तान), एमी जोंस, मिया बूचियर, एलिस कैप्सी, कैथरी ब्रंट, सोफी एक्लेस्टोन, फ्रेया केंप, इसी वोंग, सारा ग्लेन.
Electrifying match and 🇮🇳 leads into the final of #CWC2022 #CricketT20 #INDvENG #B2022 @BCCI
Lets bring on the 🥇next👣#IndianCricketTeam @ImHarmanpreet @mandhana_smriti #HarmanpreetKaur #SmritiMandhana pic.twitter.com/9Nsu2SjxoZ— Tushar Mehrotra 🇮🇳™️ (@jr_mehrotra) August 6, 2022
भारत की टीम- स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), तानिया भाटिया, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकार, राधा याधव, स्नेह राणा, मेघना सिंह, रेणुका सिंह.