6 छक्के जड़ सिकंदर रज़ा के मचाया कोहराम, 135* रन की पारी खेलकर छीनी जीत, टूटे कई रिकॉर्ड
सिंकदर रजा और इनोसेंट काया की शतकीय पारी के बदौलत जिम्बाब्वे ने बांग्लादेश को पहले वनडे में 5 विकेट से हरा दिया. हरारे में खेले गए इस मुकाबले में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 2 विकेट खोकर 302 रन बनाए थे. लक्ष्य का पीछे करते हुए मेजबान टीम ने 48.2 ओवर में जीत हासिल कर ली.
सिकंदर रज़ा-इनोसेंट काया ने जड़े शतक
जिम्बाब्वे की जीत में सिकंदर रजा और काया का अहम योदान रहा. रजा अंत तक 135 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं काया ने 122 गेंदों पर 110 रन की पारी खेल. बांग्लादेश के 302 रनों की पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे के सलामी बल्लेबाजी चकब्बा और मुसकांडा 6 रन के स्कोर पर ही पवेलियन लौट गए थे.
लेकिन उसके बाद इनोसेंट काया ने एक छोर संभालते हुए अपने वनडे करियर का पहला शतक बनाया. उन्होने अपनी पारी में 11 चौके और 2 छक्के लगाए. काया ने रजा के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 192 रन की साझेदारी करते हुए जिम्बाब्वे की जीत सुनिश्चित कर दी.
#1stODI | 1⃣0⃣0⃣-run partnership between Innocent Kaia (68*) and Sikandar Raza (63*)
After 32 overs, 🇿🇼 are 164-3 need 140 from 18 overs#ZIMvBAN | #WaltonODISeries | #VisitZimbabwe pic.twitter.com/BZKS3PnO6z
— Zimbabwe Cricket (@ZimCricketv) August 5, 2022
सिंकदर रज़ा ने अपने करियर का चौथा शतक बनाया. उन्होने 81 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. वह आखिर तक नाबाद रहे. रजा ने 109 गेंदों पर 8 चौको और 6 छक्कों की मदद से 135 रन बनाए. आखिर में उन्होने मौसदेक हुसैन की गेंद पर छक्का लगाकर जिम्बाब्वे को जीत दिलाई.
बांग्लादेश के 4 बल्लेबाजों ने जड़े अर्धशतक
इससे पहले बांग्लादेश की टीम ने 50 ओवर में 2 विकेट खोकर 302 रन बनाए थे. सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल ने 88 गेंदों पर 62 और लिंटनदास ने 89 गेंदों पर 81 की पारी खेली. दोनो ने पहले विकेट के लिए 119 रन की साझेदारी की. इसके अलावा इनामुल ने 73, मुश्फिकुर रहीम ने नाबाद 52 और महमदुल्ला ने नाबाद 20 रन बनाए.