भारत में खेलेंगे पाकिस्तानी क्रिकेटर! 17 सितम्बर से खेला जायेगा ये धांसू टी 20 लीग, 7 साल बाद लेफ्टी धुरंधर की वापसी
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) करीब सात साल बाद क्रिकेट के मैदान में अपने बल्ले से जौहर दिखाने के लिए तैयार हैं. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान गांगुली ने अपना आखिरी प्रतिस्पर्धात्मक मुकाबला करीब सात साल पहले खेला था.
सौरव गांगुली लीजेंड्स लीग के तहत क्रिकेट में वापसी को तैयार है. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव लीजेंड्स लीग के दूसरे संस्करण में खेलते दिखाई देंगे. लीजेंड्स लीग में भारत, पाक, श्रीलंका, विंडीज, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे.
एलएलसी ने अभी तक 53 खिलाड़ियों के नामों की पुष्टि कर दी है. इनमें इयॉन मोर्गन, वीरेंद्र सहवाग, मुरलीधरन, मिस्बाह-उल-हक, जोंटी रोड्स, मिशेल जॉनसन, ब्रेट ली, शेन वॉटसन, रॉस टेलर और डेल स्टेन जैसे नाम भी शामिल हैं. लीजेंड लीग क्रिकेट का आयोजन सितम्बर 17 से अक्टूबर तक तक होगा.
लीजेंड्स लीग के मैच 8 शहरों में आयोजित किये जायेंगे. इनमें कोलकाता, लखनऊ, दिल्ली, जोधपुर और राजकोट और कटक में से एक किसी एक शहर में आयोजित होगा. पाक खिलाड़ी भी लीग में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. आपको बता दें लीजेंड्स लीग टूर्नामेंट का पहला सीजन इसी साल जनवरी में मस्कट खेला गया था.
इस टूर्नामेंट के पहले संस्करण में तीन टीमों ने हिस्सा लिया था. ये टीमें इंडिया महाराजास, वर्ल्ड जियांट्स और एशिया लॉयंस थी. इनके मध्य लीग के दौरान सात मैच खेले गए थे. मोहम्मद कैफ ने महाराजा का नेतृत्व किया था, जबकि डारेन सैमी जियांट्स के कप्तान थे. वहीं लॉयंस टीम की कप्तानी पाक क्रिकेटर मिस्बाह ने की थी.