CRICKET

इस बल्लेबाज ने टी20 में उड़ाया गर्दा, मात्र 4 मैच खेलकर ही तोड़े ये 5 विश्व रिकॉर्ड, कोहली को भी पीछे छोड़ा

सबसे कम उम्र में टी20 शतक बनाकर चर्चा में आए फ्रांस के सलामी बल्लेबाज गुस्ताव मैक्योन (Gustav Mckeon) ने एक और विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. 18 साल के गुस्ताव ने शनिवार (30 जुलाई) को एस्तोनिया के खिलाफ खेले गए आईसीसी पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप यूरोप क्वालिफायर के मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 51 गेंदों में नौ चौकों औऱ पांच चौकों की मदद से 87 रन बनाए. जिसके साथ ही उन्होने लगातार 4 पारीयों मं सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

Gustav mckeon Cricket News | Latest Cricket News on Gustav mckeon on  Cricketnmore

लगातार 4 पारीयों में 50+ बनाने का रिकॉर्ड
मैक्योन टी-20 इंटरनेशनल में लगातार 4 पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उनके अब करियर की पहली 4 पारियों में 377 रन हो गए हैं. मैक्योन ने चेज रिपब्लिक के खिलाफ खेले गए डेब्यू मैच में 54 गेंदों में 76 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद स्विजरलैंड के खिलाफ 61 गेंदों में 109 रन औऱ नॉर्वे के खिलाफ 53 गेंदों में 101 रन बनाए.

इस मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के एऱॉन फिंच को पीछे छोड़ा, जिन्होंने लगातार 4 पारियों कुल मिलाकर 342 रन बनाए थे.

Viral Video: 17 sixes, 10 fours.. 210 runs with a strike rate of over 170..  Hunting for records at the age of 18 | France Gustav McKeon becomes the  first player to

इसके अलावा मैक्योन दुनिया के पहले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने करियर की पहली चार पारियों मे 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेली है. इससे पहले वह इस फॉर्मेट में लगातार दो शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बने थे.

France's 18-Year-Old Batter Gustav McKeon Scripts World Record By Becoming  First Player To Hit Back-to-back T20I Centuries

विराट कोहली को भी छोड़ा पीछे
एक टी-20 इंटनरेशनल टूर्नामेंट या सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में मैक्योन पहले स्थान पर पहुंच गए. इससे पहले यह रिकॉर्ड रोमानिया के तरणजीत सिंह के नाम था, जिन्होंने 6 पारियों में 357 रन बनाए थे. 319 रन के साथ विराट कोहली इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. कोहली ने 2014 टी-20 वर्ल्ड कप में 6 पारियों में 319 रन बनाए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *