बेयरस्टो ने तूफानी शतक ठोक तोड़ा 144 साल का रिकॉर्ड, डेब्यूटेंट के साथ मिल रचा इतिहास, पाक जोड़ी को पछाड़ा
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच लीड्स में खेला जा रहा है. इसमें न्यूजीलैंड ने पहले बबल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 329 रन बनाए. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम बैटिंग कर रही है. इंग्लैंड ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट के नुकसान पर 264 रन बना लिए थे.
इस दौरान टीम के लिए जॉनी बेयरस्टो ने शतक जड़ा. Jonny Bairstow नाबाद शतकीय पारी की बदौलत एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. बेयरस्टो (Jonny Bairstow) इंग्लैंड की ओर से खेलते हुए 5000 से ज्यादा रन बनाने वाले 24वें बैट्समैन बन गए हैं.
बेयरस्टो ने लीड्स में भी अपना हमलावर अंदाज जारी रखा और सिर्फ 95 गेंदों में अपना लगातार दूसरा और कुल 10वां टेस्ट शतक ठोक दिया.जॉनी बेयरस्टो को इस शतक तक पहुंचाने में जेमी ओवर्टन का भी भरपूर साथ मिला. अपने डेब्यू में ही ओवर्टन ने एक हैरतअंगेज पारी खेलते हुए बेयरस्टो का जबरदस्त साथ दिया और सातवें विकेट के लिए 200 से ज्यादा रनों की साझेदारी कर ली.
दोनों बल्लेबाजों के बीच 209 रनों की जानदार साझेदारी हो गई, जिसने इंग्लैंड को 6 विकेट कर 264 रन तक पहुंचा दिया. बेयरस्टो 130 और ओवरटन 89 रन बनाकर क्रीज पर हैं. न्यूजीलैंड की तरफ से ट्रेंट बोल्ट 3 और नील वैगनर 2 विकेट लेने में सफल रहे.
इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड एलिस्टर कुक के नाम दर्ज है. कुक ने 161 मैचों में 12472 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 33 शतक और 57 अर्धशतक लगाए हैं. कुक का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 294 रन रहा है.
Highest stands in Tests with team 6 or more down for less than 100.
Bairstow-Overton – 209* from 55/6 – 2022
Iqbal-Intikhab Alam – 190 from 65/8 – 1967
Sardesai-Solkar – 186 from 70/6 – 1971
Ryder-Vettori – 186 from 60/6 – 2009
Oram-Vettori – 183 from 89/6 – 2006#ENGvNZ pic.twitter.com/y0Yg7YMTH9— CricXtasy (@CricXtasy) June 24, 2022
इस मामले में जो रूट दूसरे स्थान पर हैं. रूट ने 120 मैचों में 10199 रन बनाए हैं. उन्होंने 27 शतक और 53 अर्धशतक लगाए हैं. ग्राहम गूच 8900 रनों के साथ तीसरे स्थान पर हैं. गूच ने 20 शतक और 46 अर्धशतक लगाए हैं.