VIDEO:14 छक्के जड़ बटलर ने ठोका शतक, 21 गेंद पर 112 रन ठोक रचा इतिहास, 5 महारिकॉर्ड में बने नंबर 1
इंग्लैंड ने नीदरलैंड्स के खिलाफ पहले वनडे मैच में इतिहास रच दिया है. पहले वनडे मैच में इंग्लिश बल्लेबाजों ने कोहराम मचाते हुए वनडे क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बना दिया. मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 498 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.
इंग्लैंड की तरफ से डेविड मलान और बटलर ने शतकीय पारियां खेलीं. बटलर ने रौद्र रूप धारण करते हुए 14 छक्के लगाये. नीदरलैंड के खिलाफ पहले वनडे में बटलर ने महज 47 गेंद में शतक ठोक डाला. यह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में दूसरा सबसे तेज शतक है.
इंग्लैंड के लिए सबसे तेज सेंचुरी का रिकॉर्ड भी बटलर के नाम ही है. उन्होंने इससे पहले, पाकिस्तान के खिलाफ 46 गेंद में सेंचुरी जड़ी थी.इस दौरान बटलर ने अपने 150 रन पूरे किए. इसके लिए उन्होंने सिर्फ 64 गेंद खेली. यह वनडे इतिहास में दूसरे सबसे तेज 150 रन है.
लिविंगस्टोन का कहर नीदरलैंड के गेंदबाजों पर इस कदर बरपा, जिसका कल्पना भी उन्होंने नहीं की हो. लिविंगस्टोन ने इंग्लैंड की पारी के 47वें ओवर में चौके-छक्कों की ऐसी बरसात कि सब दंग रह गए. नीदरलैंड की तरफ से यह ओवर फिलिप बोसेवैन ने किया था. उनकी 6 गेंदों पर लिविंगस्टोन ने 32 रन बटोरे
– Highest ODI total (498)
– Most 6s in an ODI innings (26)
– Most runs from boundaries in an ODI innings (300)
– 3rd time with 3 centuries in an ODI innings
– Equal 2nd fastest ODI 50 (Liam Livingstone 17 balls)
– 2nd fastest ODI 150 (Jos Buttler 65 balls)#NEDvENG #ENGvNED 🏴🇳🇱— Fox Sports Lab (@FoxSportsLab) June 17, 2022
यह इंग्लैंड के वनडे इतिहास में एक ओवर में बल्लेबाज द्वारा हासिल किए गए सबसे अधिक रन हैं. लिविंगस्टोन ने इस ओवर में 4 छक्के और 2 चौके जड़े.इंग्लैंड ने 50 ओवर में 498 रन बनाए. बटलर 70 गेंद में 162 रन बनाकर नाबाद रहे और लिविंगस्टोन ने भी 22 गेंद में 62 रन ठोके.
Fastest 150s in ODIs:
64 balls – Ab de Villiers vs WI in 2015
65 balls – Jos Buttler vs NED in 2022
76 balls – Jos Buttler vs WI in 2019
83 balls – Shane Watson vs BAN in 2011
85 balls – Sharjeel Khan vs IRE in 2016
85 balls – Chris Gayle vs ENG in 2019— CricTracker (@Cricketracker) June 17, 2022
बटलर ने 14 और लिविंगस्टोन ने 6 छक्के लगाये. बटलर इंग्लैंड की तरफ से तीन बार 50 गेंद से कम गेंद खेलकर शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बने. बटलर इंग्लैंड की तरफ स सबसे तेज 150 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने.