एशिया कप के 7 महारिकॉर्ड जिनका टूटना है असंभव! खिताबी हैट्रिक बना चुकी है ये टीम
एशिया कप, क्रिकेट जगत के सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंटों में से एक है. इसके 17वें सीजन की शुरुआत 9 सितंबर से होने जा रही है. भारतीय टीम, जो डिफेंडिंग चैंपियन है, एक बार फिर इस खिताब पर कब्जा करने के लिए तैयार है. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है जिसने 8 बार यह ट्रॉफी जीती है. वहीं, श्रीलंका ने 6 और पाकिस्तान ने 2 बार खिताब जीता है. भारत के नाम ऐसे कई रिकॉर्ड हैं जिन्हें तोड़ना आने वाले समय में लगभग नामुमकिन है. आइए जानते हैं भारत के 7 ऐसे अजेय रिकॉर्ड के बारे में.
1. सबसे ज्यादा खिताब और फाइनल में मौजूदगी
एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा बार खिताब जीतने का रिकॉर्ड भारतीय टीम के नाम है. भारत ने 8 बार एशिया कप ट्रॉफी जीती है. इसके अलावा टीम इंडिया 11 बार फाइनल में पहुंची है, जो कि किसी भी टीम द्वारा सबसे अधिक है. भारत का यह रिकॉर्ड भविष्य में किसी भी टीम के लिए तोड़ना बेहद मुश्किल होगा.
2. लगातार तीन खिताब जीतने का कारनामा
भारतीय टीम एशिया कप के इतिहास में इकलौती ऐसी टीम है जिसने लगातार तीन बार खिताब जीता है. टीम इंडिया ने यह खास उपलब्धि 1988, 1990-91 और 1995 में मोहम्मद अज़हरुद्दीन की कप्तानी में हासिल की थी. भारत की इस जीत की हैट्रिक को आज तक कोई भी टीम नहीं दोहरा पाई है. श्रीलंका ने दो बार लगातार जीत हासिल करने की कोशिश की थी. लेकिन वे भारत का रिकॉर्ड तोड़ने में नाकाम रहे.
3. रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत
एशिया कप के इतिहास में रनों के अंतर से सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड भी भारतीय टीम के नाम है. साल 2008 में भारत ने हांगकांग को 256 रनों के विशाल अंतर से हराया था. यह रिकॉर्ड पिछले 17 सालों से अटूट है और यह दर्शाता है कि भारतीय टीम बड़े मुकाबले में कितनी घातक हो सकती है.
4. सबसे तेज फाइनल जीत
भारतीय टीम ने 2023 के एशिया कप फाइनल में एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया. जिसे देखकर क्रिकेट फैंस हैरान रह गए थे. श्रीलंका को महज 50 रनों पर ऑलआउट करने के बाद, भारतीय टीम ने बिना कोई विकेट खोए यह लक्ष्य सिर्फ 37 गेंदों में हासिल कर लिया था. यह एशिया कप फाइनल में सबसे कम गेंदों में लक्ष्य हासिल करने का रिकॉर्ड है.
5. एशिया कप फाइनल में सबसे कम स्कोर
2023 के फाइनल में भारत के खिलाफ श्रीलंका का 50 रनों का स्कोर, एशिया कप फाइनल के इतिहास में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सबसे कम स्कोर है. इस ऐतिहासिक कम स्कोर का श्रेय भारतीय गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी को जाता है.
6. एक बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक छक्के
एशिया कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भारत के कप्तान रोहित शर्मा के नाम है. उन्होंने 37 मैचों में कुल 40 छक्के जड़े हैं, जिसमें 28 छक्के वनडे फॉर्मेट में और 12 छक्के टी20 फॉर्मेट में लगाए गए हैं.
7. फाइनल में शानदार जीत प्रतिशत
भारत ने 11 फाइनल में पहुंचकर 8 में जीत हासिल की है. यह एक उच्च जीत प्रतिशत है, जो दिखाता है कि भारतीय टीम बड़े और दबाव वाले मैचों में बेहतर प्रदर्शन करती है. भारत का यह शानदार प्रदर्शन ही उसे टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम बनाता है.